आपको जानवरों से प्यार है तो पेट ग्रूमिंग फील्ड में Career बनाए



अगर आपको  ANIMALS से Love है और उन्हें सजाने-संवारने में भी Interest है, तो Pet Grooming आपके लिए एक अच्छा Career option है. आप चाहें तो इसकी शुरुआत अपने domestic animal से ही कर सकते हैं, लेकिन Professional Pet Grooming बनने के लिए निर्धारित Course and Training पूरी करनी ज़रूरी है.


To become a professional pet grooming, it is important to complete a set of course and training.


pet grooming


1. शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)


Pet Grooming बनने के लिए Special educational qualifications की ज़रूरत नहीं होती, लेकिन इस क्षेत्र से जुड़ने के लिए animals and birds के प्रति love व अपनेपन की भावना होनी ज़रूरी है. There is a feeling of love and belongingness towards animals and birds.


2. कोर्स के तहत क्या सिखाया जाता है (What is taught under the course)


Grooming Course  में  Pets like dogs, cats, rabbits ANIMALS की Grooming & Styling के बारे में Training दी जाती है. साथ ही उनके Hair dressing art के बारे में भी बताया जाता है. They are also told about their hair dressing art.

इसे भी पढ़ें-Looking for internship: तो ये Website आसान करेंगी आपका काम

3. रोजगार की संभावनाएं (employment prospects)


आप चाहें तो किसी Good PET  Grooming Institute में Job कर सकते हैं. PET GROOMING  का Business भी कर सकते हैं. इस पर तक़रीबन 4-5 lakhs का ख़र्च (Draining, Shop Rent, Tools, Equipment आदि लेकर) आएगा, लेकिन एक बार Business Settle हो जाने पर आप आराम से Can earn up to Rs 50,000 per month.

आजकल PET GROOMING  के लिए कई  campaign भी चलाए जाते हैं जिनमें  PET GROOMING , Careing & Medical Care के लिए Trends PET GROOMING  की ज़रूरत होती है. If you want you can work there too.

इसे भी पढ़ें-पब्लिक रिलेशन सेक्टर में अपना कैरियर बनाए | कपंनियों को है डिमांड

प्रमुख Universities and institutes -

Skippy Scrub, Delhi
Fiji viji, bangalore

कोई टिप्पणी नहीं

Agr aapko ye post pasand aayi to apni keemti raay niche comments box me jarur likhen.

Comment Box me koi bhi Link share karna allow nhi hai.yahan koi bhi apne blog post ya ads vgaira ke link ya comments na kre.