Fashion Designing Me Career Kaise Banaye Hindi Me

FASHION  DESIGNING में CAREER कैसे बनायें  FASHION  DESIGNING के  बारे में आपको हर एक  जरुरी बात हर जानकारी देने का प्रयास करूँगा जैसे FASHION  DESIGNING में CAREER बनाने के लिए क्या करें और, इस क्षेत्र में JOB के क्या अवसर हैं, यह COURSE कहाँ से एवं कौन कर  सकता हैं आदि जानकारी हम प्राप्त  करेंगे तो ध्यान से Read this post

 Best Career in Fashion Designing scope in india


Fashion Designing



1. What are FASHION DESIGNING

 
FASHION  DESIGNING  जैसा कि इसके नाम में ही प्रतीत होता हैं कि यह आजकल के  YOUTH में जो FASHION के नाम पर जो तरह तरह के  DESIGNING कपडे, जूते, पहनने का ट्रेंड चल रहा हैं, इन्हें नई नई DESIGN उपलब्ध करवाना ही FASHION DESIGNING कहलाता हैं | ध्यान रखें FASHION DESIGN में आपको सिर्फ clothes shoes  आदि DESIGN करना होता हैं ना कि उन्हें बनाना होता है | तो ऐसी में यदि आपकी रूचि हैं इसमें और आप Creatives हैं तो आप एक अच्छा CAREER बना सकते हैं Let's know in this area how


2. How to make CAREER in FASHION DESIGNING


यदि आप भी एक CREATIVES  हैं, आपको FASHION DESIGNING में रूचि हैं तो आप भी अन्य लोगों कि तरह इस Field  में अपना CAREER बना सकते हैं और खूब सारा नाम, पैसा सब कमा सकते हैं | जरुरी हैं कि आपको इस काम के प्रति लगाव हो आपको इस क्षेत्र में जाने के लिए किसी Higher education की जरुरत नहीं होती है बल्कि आपका एक रचनात्मक होना जरुरी होता है |




यदि आप 10th  कर रहें हैं तो यह सबसे सही समय हैं अपने CAREER के लिए एक उचित निर्णय लेने का | आप इसी समय निश्चित कर सकते हैं कि आपको अपने भविष्य में क्या करना है किस क्षेत्र में जाना हैं | FASHION DESIGNING के क्षेत्र में CAREER बनाने के लीये आपको ये COURSE करना होंगे | FASHION  DESIGNING में CAREER कैसे बनायें


3. Which course do you do for FASHION designing


जैसा कि मैं आपको ऊपर भी बता चूका हूँ कि fashion designing में CAREER बनाने के लिए आपको education से ज्यादा आपका interest होना जरुरी हैं, फिर भी किसी हुनर को सिखने के लिए आपको उसे ठीक से सीखना जरुरी हैं | आप इन COURSE को करने के बाद 10th  12th एवं  graduation  के बाद भी FASHION fashion designing के क्षेत्र में CAREER बना सकते हैं |




Diploma in FASHION DESIGN (D.Fd)

Bachelor of  DESIGN (B.Design)

Bachelor and Hons  -FASHION DESIGN  (B.Hons Design)

Master of  FASHION DESIGN (MFD)

Master of  FASHION Technology  (MFT)

 |

 4. Where to do FASHION DESIGNING


वैसे तो आपको लगभग हर बड़े CITY में एक दो COLLEGE  मिल ही जायेंगे जहाँ से आप FASHION  DESIGNING का COURSE कर सकते हैं, फिर भी आप जिस CITY में रहते हैं उस CITY का नाम हमें आप कमेंट में बताकर पूछ सकते हैं कि आपके नजदीकी FASHION  DESIGNING का कौनसा COLLEGE हैं | इसके आलावा कुछ प्रतिष्ठित COLLEGE हैं जहाँ से आप FASHION  DESIGNING सीख सकते हैं |

United Institute of DESIGNING, Ahmedabad

Satyam FASHION Institute, Noida

WLCI FASHION COLLEGE, MUMBAI - KOLKATA – PUNE

JD Institute of FASHION Technology, Lucknow

International School of FASHION Technology, New Delhi

Entrance Exam for FASHION DESIGNING




यदि आप उपरोक्त कौर्स करना चाहते हैं तो आप प्रवेश परीक्षा (Entrance exam) देकर भी इन कौर्स में प्रवेश ले सकते हैं | NIFT द्वारा संचालित CAT, GAT, GD/PI आदि ऐसी ही प्रवेश परीक्षा  (entrance examinations ) हैं जिसको देने के बाद आपको FASHION  DESIGNING के विभिन्न कौर्स में प्रवेश मिल पायेगा | FASHION  DESIGNING में CAREER कैसे बनायें


इसके आलावा कई और ऐसे संसथान हैं जो आपको बिना किसी प्रवेश परीक्षा के भी ये कौर्स करवाते हैं हैं या कुछ COLLEGE अपने स्तर पर प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं |  FASHION  DESIGNING में CAREER कैसे बनायें


5. What are the scope in FASHION DESIGNING


अगर आप कहीं JOB करना चाहते हैं तो आपको ऊपर बताये गए कौर्स के आलावा FASHION  DESIGNING के क्षेत्र में रूचि है तो आपको शुरुआत में ही काफी अच्छी JOB (Job) मिल सकती है | शुरुआत में आपको आसानी से 12-15 हजार की job मिल सकती हैं जो कि कुछ वर्ष के अनुभव के बाद काफी अच्छी हो जाती है |




साथ ही आप चाहे तो अपना खुद का बिज़नस भी शुरू कर सकते हैं, जैसे आप खुद की DESIGN की गई ड्रेस/जूते/बेग आदि  को किसी कंपनी के साथ मिलकर ऑनलाइन या ऑफलाइन बेच सकते हैं | आप थोडा पैसा लगाकर अपना प्रोडक्ट खुद बना कर भी ऑनलाइन या ऑफलाइन बेच सकते हैं , लेकिन इसके लिए आपको कुछ वर्षों के अनुभव की जरुरत होगी जो आप कहीं  पर JOB करके ले सकते हैं |

कोई टिप्पणी नहीं

Agr aapko ye post pasand aayi to apni keemti raay niche comments box me jarur likhen.

Comment Box me koi bhi Link share karna allow nhi hai.yahan koi bhi apne blog post ya ads vgaira ke link ya comments na kre.