Pharma Sector में बनाएं अपना कैरियर खूब पैसा कमा सकते हैं


अगर आपको Medicines पसंद हैं यानी आपको Medicines के बारे में जानकारी रखना अच्छा लगता है और आप नई-नई  Medicines  के बारे में जानते रहते हैं, तो Career का बेहतरीन Scope है आपके लिए. जी हां, Pharmaceuticals  में आप Career बनाकर अच्छा कमा सकते हैं.

यहां नई-नई Medicines की Search व विकास संबंधी कार्य किया जा सकता है. तो अगर आपको ज़रा भी interest हो और झट से पैसा कमाने की ललक हो, तो इस Field  में Career बनाएं. If you are interested and are quick to earn money, then make a career in this field


pharma sector


1. Educational Qualification


After the 12th  you can move forward in this field.

What are the courses?

♦ Diploma in Pharmacy (Diffarma)
यह Two Year Diploma course है. 12th के बाद आप इसे कर सकते हैं.

♦ Bachelor of Pharmacy (Bifa)
यह Four year undergraduate course है. 12th के बाद Four year के इस course को आप करके इसमें Career  बना सकते हैं.


♦ Bachelor of Physiotherapy (BPT)
यह Four year graduation course है. इसके साथ ही Six months की ज़रूरी Clinical internship भी करनी होती है.

♦ Master of Pharmacy (M.Pharma)
यह Two year postgraduate course है. इसे Bfera के बाद किया जाता है.

2. Personal interest


अब ज़ामाना गया जब आप कुछ गिने-चुने Sector में Career बनाते थे. आज Scope बहुत है. आप चाहें, तो भरपूर Earn money सकते हैं. इसके लिए आपका Personal interest होना बहुत ज़रूरी है. Fractions Sector में आगे बढ़ने के लिए बहुत ज़रूरी है कि आपको Life Sciences and Medicines के प्रति जानकारी और नई जानकारी लेने में Interest हो.

 इससे जुड़े नए-नए Research and Information के बारे में आपको पढ़ना और जानना अच्छा लगता हो. इन सबके अलावा बातचीत करने का बेहतर और आसान ज़रिया आपको आना चाहिए. Apart from all this, you should come to a better and easier way of negotiating

3. Employment opportunities


इस Course को करने के बाद आपके सामने बहुत Scope रहता है. Hospital Pharmacy, Clinical Pharmacy, Technical Pharmacy, Research Agencies, Medical Dispensing Store, Sales and Marketing Department, Educational Institutes,


Health Centers, Medical Representatives, Clinical Researcher, Market Research Analyst, Medical Writer, Analytical Chemist, Pharmacist, Oncologist, Regulatory Manager  के तौर पर आप कर सकते हैं और खूब पैसा कमा सकते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं

Agr aapko ye post pasand aayi to apni keemti raay niche comments box me jarur likhen.

Comment Box me koi bhi Link share karna allow nhi hai.yahan koi bhi apne blog post ya ads vgaira ke link ya comments na kre.