Top 10 Best Low Investment Business Ideas in India in Hindi
किसी भी
Business को शुरू करने से पहले Planning एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया हैं हमारे देश का
Young
किसी
और के लिए काम करने के बजाय अपना खुद का Business करना
चाहता है | लेकिन ज्यादातर youth के पास Financial Shortage होती है, इसलिए वो यह सोचने
लगते हैं कि वो कभी खुद का Business नहीं कर पाएंगे | उन youth की तरह और भी लोग हैं जो ये सोचते हैं कि खुद
का Business Start करने के लिए बहुत Investment की आवश्यकता होती है | लेकिन यह बिलकुल
भी सत्य नहीं है | बहुत सारे ऐसे Business हैं जिन्हें कम पूंजी (Low Investment) से
ही शुरू किया जा सकता है और ये सभी Long-Term-Business हैं | इन Business की खासियत
यही है कि इन्हें Students, Young People और Housewives भी कर सकती हैं.
हो सकता है
कि कुछ लोगों को लगे कि इन Business Ideas से Small Business ही खड़ा किया जा सकता है
कि हमें यह समझना चाहिए कि अगर इन्ही Small Business Ideas को अलग सोच के साथ किया
जाए तो एक छोटे बिज़नेस से करोड़ों की कंपनी बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता| और इसका
सबसे बड़ा Example Dhirubhai Ambani है,
जिन्होंने अपनी entrepreneurship life की शुरुआत गाँव के मेले में भजिये बेचने से की
थी|
Top 10 Best Low Investment Business Ideas in India
1. Trainer / tutor
आप
एक Trainer या Tutor बन करके भी
अच्छा पैसा कमा सकते हैं | इसके लिए तो बिलकुल कम
पैसे की आवश्यकता पड़ती
है | आप जिस क्षेत्र
में अच्छे हों या जिस विषय
में आपकी पकड़ मजबूत हो आप उसे
अन्य छात्रों या लोगों को
सिखाना शुरू कर दीजिये | कुछ
समय बाद सीखने वालों की संख्या बढ़
जाए तो आप कुछ
और Tutors या Trainers को अपने साथ
जोड़ सकते हैं | इस तरह से
आप इस Business को बहुत ऊँचाइयों
तक ले जा सकते
हैं |
2. Computer Repair / Laptop
अगर
आपको Computer को Repair करना आता है तो यह
आपके लिए एक Best Business साबित हो सकता है
| लेकिन अगर नहीं आता तो भी कोई
बात नहीं आजकल कई Government और Private Institutes
Computer और Laptop
Repairing का कोर्स संचालित करते हैं | ये कोर्स सामान्यतः
तीन महीने का होता है
| आप आसानी से इस कोर्स
को करके एक Computer Repairing Shop
खोल सकते हैं | Computers के बढ़ते उपयोग
को देखते हुए इस Business को Future के लिए काफी
फायदेमंद माना जा सकता है
|
3. Health Club / Gym
वर्तमान
में हर व्यक्ति चाहे
वह बूढा हो या जवान,
Ladies हो या Gents, सब यही चाहते
हैं कि उनका Heal th अच्छा रहे | जिसके लिए वो Health Clubs या Gyms में जाते हैं और वहां Workout करते हैं
| आप भी किसी अच्छे
Area में हेल्थ क्लब या जिम खोलकर
अच्छी कमाई कर सकते हैं
| Future में जब आपके Health Club से अच्छी
Income प्राप्त होने लगे तो आप दूसरे
किसी Area में इसकी दूसरी Branch खोल सकते हैं |
4. Real estate agent
आजकल
हर व्यक्ति अपने खुद का Home खरीदना
चाहता है या एक
Plot लेकर उसपर अपना घर बनवाना चाहता
है | आप Real Estate Agency खोलकर दोनों ही कामों में
उसकी मदद कर सकते हैं
| मैं बहुत सारे ऐसे Real Estate Agents को जानता हूँ
जो लोगों को उनकी पसंद
के हिसाब से Home या
जमीन चुनने में मदद करते हैं और उसके बदले
में Property की कीमत का
1-2% commission लेते
हैं | Future
Prospects में यह Business सबसे Beneficial Businesses में
से एक है |
5. General store
every day
प्रयोग
में आने वाली वस्तुओं का एक General Store खोलना भी
बहुत बढ़िया और Profitable Business हो सकता है
| इसमें आप ( Soaps and Shampoos,
Beauty Products, Stationaries ) आदि
रख सकते हैं | इस Business को
Men के
साथ Women भी
कर सकती हैं | इसमें Future के लिए भी
काफी संभावनाएं हैं |
6. Beauty Parlou
ये
Business महिलाओं के लिए सबसे
बढ़िया और आसान Business है
| आप 2 या 3 month का Beautician Course करके एक अच्छा सा
Beauty Parlour खोल सकती हैं| जिस तरह से आजकल Makeup का
प्रयोग बढ़ रहा है
इसके अनुसार इस Business का भविष्य सुनहरा
है |
7. Event Manager
Event Managing भी
वर्तमान में एक उतम Business है
| India
festivals
और
उत्सवों का Country है और
यहाँ लोग wedding Birthday और अन्य
छोटे-बड़े मौकों पर Event Organize करते हैं | ज्यादातर लोग व्यस्तता के कारण Event का
सारा काम खुद नहीं कर पाते हैं
ऐसे में उन्हें आप जैसा एक
Event Manager चाहिए होता है जो सारे
कामों को Manage कर सके और
अन्य Workers से काम ले
सके | ये Fastest Growing
Businesses में से एक है
|
8. Grocery store
Grocery Shop हमेशा
से ही अच्छे Business Ideas में गिना
जाता रहा है | सबसे बड़ी बात तो यह है
कि इसके लिए आपके पास कोई Special Talent होना भी अनिवार्य नहीं
है | जिस क्षेत्र में Grocery Shops कम हों वहां
आप आसानी से खोलकर Profit हासिल
कर सकते हैं | इस Shop में अगर
आप Home Delivery की सुविधा भी
जोड़ दें तो ये और
भी तेज़ी से बढ़ेगा |
9. Electronic store
आप
थोडा सा अधिक Investment जुटाकर एक
Electronic Store भी खोल सकते हैं | आजकल TVs, Fridges, Kitchen
Appliances की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गयी है
और कोई भी एक Electronic Store खोलकर आसानी
से अच्छी आमदनी कमा सकता है |
10. Interior decorator
हर
कोई चाहता है कि उसका
Beautiful house दिखे
जिससे आने वाले लोगों पर उसका अच्छा
Impression पड़े | इसके लिए अक्सर लोग Interior Decorator को Hire करते हैं | आप भी Interior Designing का Business शुरू
करके ऐसे लोगों की मदद कर
सकते हैं | बदले में आपको अच्छी रकम भी प्राप्त होती
है | इसमें भी Future के लिए असीमित
संभावनाएं हैं | आप घर के
अलावा Office और Shops के भी Interiors को
Decorator कर सकते हैं |
कोई टिप्पणी नहीं
Agr aapko ye post pasand aayi to apni keemti raay niche comments box me jarur likhen.
Comment Box me koi bhi Link share karna allow nhi hai.yahan koi bhi apne blog post ya ads vgaira ke link ya comments na kre.