अपना कैरियर जेनेटिक Engineer Field में बनाएं बेहतर अवसर हैं

Science में रुचि रखनेवालों के लिए genetic engineering एक बेहतर Career options है. आज बड़ी तेज़ी से इसमें लोगों की Demand बढ़ रही है. अगर आप भी दूसरे Job से अलग हट कर कुछ करने का माद्दा रखते हैं और Science  में रुचि है, तो genetic engineering आपके लिए बेहतर  option साबित होगा.


इस क्षेत्र में Career बनाने के लिए कैसे करें शुरुआत? आइए, जानते हैं. How to make a career in this field? Let's know

genetic engineer


क्या है जेनेटिक इंजीनियरिंग (What is genetic engineering)


Genetic engineering science की एक अत्याधुनिक Branch है. यह क्षेत्र Biotechnology के अंतर्गत आता है. इसमें सजीव प्राणियों  (Living beings ) के DNA Code में मौजूद Genetic को अत्याधुनिक Technique के ज़रिए परिवर्तित किया जाता है. Genetic Techniques के ज़रिए Jeans की मदद से Plants, Animals and Humans  में अच्छे गुणों को विकसित किया जाता है.


शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)


इस क्षेत्र में Career बनाने के लिए Genetic या इससे संबंधित क्षेत्र में व्यक्ति को Graduate / Post Graduate होना अनिवार्य है, जैसे- Biotechnology, Molecular Biology, Microbiology and Biochemistry.

क्या हैं कोर्सेस (What are courses)


इस समय अधिकतर Genetic engineering at the University and the Institute के लिए अलग से Course नहीं कराया जाता, लेकिन इसकी पढ़ाई Biotechnology, Microbiology, Biochemistry में सहायक Subject के रूप में होती है.

इसे भी पढ़ें-Looking for internship: तो ये Website आसान करेंगी आपका काम

प्रमुख संस्थान (Major institute)


इस क्षेत्र में Career बनाने के लिए आप निम्न संस्थानों से studies कर सकते हैं-

Indian Institute of Technology, Madras, Kharagpur
IIT, Guwahati.
IIT, Delhi
Delhi University, Delhi.
Osmania University, Hyderabad
Punjab Agricultural University, Ludhiana
Rajendra Agricultural University, Bihar
Banaras Hindu University, Varanasi
Jawaharlal Nehru University, New Delhi
All India Institute of Medical Science, New Delhi.

व्यक्तिगत विशेषता (personal characteristic)



सफल Genetic engineer बनने के लिए Fast brain के साथ Research करने की आदत, High Level of Concession, Lively Imagination, Hard Working Skills, Teamwork  आदि विशेषता होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें- कॉमर्स की फील्ड में बनाएं अपना करियर यहां मिलेगी अच्छी सफलता Commerce

रोज़गार के अवसर (Employment opportunities)


समय के साथ-साथ genetic engineering के लिए भारत के साथ foreign में भी job के अवसर तेज़ी से बढ़ रहे हैं. इस Course को करने के बाद Job in Medical and Pharmaceutical Company, Agriculture Sector, Private and Government Research and Development Sector कर सकते हैं. इसके अलावा Research in Biotech Laboratory, Animal Husbandry, Dairy Farming, Employment in Medicine के बेहतर अवसर होते हैं. कुछ संस्थान ऐसे भी हैं, जो Genetic engineer को हायर भी करते हैं.


 Post Graduate Students in Genetic Engineering को शुरुआत में 10 to 15 thousand and doctoral degree get 15 to 25 thousand rupees per month.  इसके बाद थोड़ा-सा भी अनुभव होने के साथ ये Package बढ़ता ही जाता है.

कोई टिप्पणी नहीं

Agr aapko ye post pasand aayi to apni keemti raay niche comments box me jarur likhen.

Comment Box me koi bhi Link share karna allow nhi hai.yahan koi bhi apne blog post ya ads vgaira ke link ya comments na kre.