Facebook videos ko kaise download kare फेसबुक से फ्री वीडियोज कैसे डाऊनलोड करें



Facebook videos ko kaise download kare फेसबुक से फ्री वीडियोज कैसे डाऊनलोड करें
फेसबुक से फ्री वीडियोज कैसे डाऊनलोड करें बिना किसी सोफ्टवेयर के
आज की पोस्ट में मै आपको कुछ facebook tips बताऊंगा. खास कर उन लोगों के लिए जो facebook download video को लेकर परेशान रहते हैं. कंप्यूटर पर तो facebook downloader software free downloadकरके भी Facebook videos को डाऊनलोड कर सकते हैं.

download facebook videos online


और मोबाईल के लिए भी वैसे कई facebook video downloader app हैं.लेकिन downloading facebook videos की आज मै जो ट्रिक आपको बता रहा हूँ उसमे आपको किसी भी facebook online video downloader की जरुरत नही पड़ेगी.आप वैसे ही किसी भी विडियो को अपने कंप्यूटर और मोबाइल में डाऊनलोड कर सकेंगे.आइये देखते हैं कैसे ?

Download facebook videos online ( facebook tips in Hindi )


Social Media Facebook पर अक्सर कई बार ऐसे Videos दिख जाते हैं जिन्हें Download करने की मन हो जाता है. हालांकि, इन्हें डाउनलोड कैसे किया जाए, इसकी Process कई Users को पता नहीं होती. ऐसे में Users चाहकर भी facebook video free download नहीं कर पाता. ऐसे Users को परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम facebook download video करने की Trick बता रहे हैं.

1.      आपकी Facebook Wall पर यदि कोई Video दिख रहा है और आप उसे Download करना चाहते हैं तो सबसे पहले उसकी Date पर Click करें.

2.      अब उस Video की Window Open हो जाएगी. यहां पर Video के URL में www की जगह m लिखकर Enter की (key) दबाएं.


3.      अब Mobile Format में Video Open होगा. इसे Play करके इस पर Mouse की Right क्लिक करें. अब Save video as... के Option पर Click करके Video को Save कर लें.



बस इतना ही करना है उसके बाद facebook video आपको मिल जायेगा.ये सबसे आसान तरीका है जिससे आप किसी भी facebook videos को डाऊनलोड कर सकते हैं.उम्मीद है की आपके समझ में आ गया होगा.


ये पोस्ट Facebook videos ko kaise download kare फेसबुक से फ्री वीडियोज कैसे डाऊनलोड करें  आपको कैसी लगी ? इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें. उम्मीद करता हूँ की ये पोस्ट आपके लिए Useful साबित होगी.और Latest Updates के लिए हमारे साथ सोशल मीडिया पर जरुर जुड़ें.


Aamir Ali
Info Tech Hindi



कोई टिप्पणी नहीं

Agr aapko ye post pasand aayi to apni keemti raay niche comments box me jarur likhen.

Comment Box me koi bhi Link share karna allow nhi hai.yahan koi bhi apne blog post ya ads vgaira ke link ya comments na kre.