पब्लिक रिलेशन सेक्टर में अपना कैरियर बनाए | कपंनियों को है डिमांड
आज CAREER के कई Option आपके लिए मौजूद हैै, ज़रूरी नहीं की घर के बड़ों द्वारा जो CAREER लाइन खींची गई है, आप भी उसी पर चलें. उन लोगों मे अलग हदकर आप अपनी एक अलग पहचान बनाएं. ऐसे में CAREER के लिए चुनें Public Relations.आइए जानते हैं, इस Course से जुड़े ज़रूरी पहलुओं के बारे में. About the essential aspects of this course.
Public relation एक ऐसे profession है, जहां RELATIONS स़िर्फ बनाए नहीं जाते, बल्कि साल दर साल निभाए भी जाते हैं. लेकिन ये RELATIONS PROFESSIONAL होते हैं. आज जब ज़्यादातर Companies global स्तर पर अपनी पहचान बनाने और उस पहचान को बरकरार रखने में जुटी है. ऐसे में Public relations management में सफल CAREER के लिए बेहतरीन संभावनाएं भी उभर रही हैं.
1. शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
Public relation में CAREER बनाने की सोच (Thought ) रहे हैं, तो कम से कम 12th की studies पूरी कर लें. 12th के बाद Degree and Post Degree Courses कर सकते हैं. graduation के बाद Diploma Courses भी कर सकते हैं.
2. पर्सन स्किल (Person skill)
This area में CAREER बनाने के लिए आतुर हैं, तो सबसे पहले अपनी Communication skills को Polished कर लें. इस JOB के लिए ये एक ज़रूरी और Effective skill है. इसके अलावा दूसरों को अपनी बातों से समझाने और उनकी बातों को सुनने के लिए धैर्य की आवश्यकता होती है. Work की कोई निश्चित अवधि (fixed period ) नहीं होती. JOB के सिलसिले (Chain ) में शहर से दूर भी जाना होता है. ऐसे में ये सारी बातें अपने मन में बिठा लें और सीख लें. Sit in your mind and learn and learn
इसे भी पढ़ें-Looking for internship: तो ये Website आसान करेंगी आपका काम
Main institute -
–Indian Institute of Mass Communication, New Delhi
–Jamia Millia Islamia University, New Delhi
–Mudra Institute of Communication, Ahmedabad
–Mumbai University, Mumbai
–Makhanlal Chaturvedi National Journalism and Communication University, Bhopal
–K. C. College of Management Studies, Mumbai
–Symbiosis Institute of Media and Communication, Pune
– Y. W. C. A. Institute of Mass Media Studies, Mumbai
–Aligarh Muslim University, Aligarh
–Bharathdasan University, Tiruchirappalli
–University of Cochin School of Management Studies, Kochi
3. Salari
Companies में इनकी मांग बढ़ रही है. यही Reason है कि शुरूआत से ही Nice package मिलना आरंभ हो जाता है.इसे भी पढ़ें- कॉमर्स की फील्ड में बनाएं अपना करियर यहां मिलेगी अच्छी सफलता Commerce
4. Job scope
Public Relations की आवश्यकता अव हर जगह होने लगी है. अब तो Post creation किए जाने लगे हैं. हर company को ख़ुद को Promote करने के लिए एक PR की ज़रूरत होने लगी है. ऐसे में यही एक ऐसा JOB है, जो हर तरह से हर बार benefits में रहता है.
What do PR do?
इस Job का Profiles काफ़ी बड़ा होता है. उसके ज़िम्मे कई Work होते है, जैसे- Publishing कराने का, Media contact बनाने और उनकी Inquiry हल करने जैसी सेवाएं available कराती हैं. Publicity and public के बीच अपनी Good image बनाने के लिए Leader, Actor, Sports Star, Political Parties भी इस तरह के Professionals की सेवाएं लेती हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
Agr aapko ye post pasand aayi to apni keemti raay niche comments box me jarur likhen.
Comment Box me koi bhi Link share karna allow nhi hai.yahan koi bhi apne blog post ya ads vgaira ke link ya comments na kre.