Whatsapp Chat History and Data New Phone Me Kaise Transfer Kare वाट्स अप चैट हिस्ट्री और डेटा को नए फोन में कैसे ट्रांसफर करें
Whatsapp Chat History and Data New Phone Me Kaise Transfer Kre
वाट्स अप चैट हिस्ट्री और डेटा को नए फोन में कैसे ट्रांसफर करें
वाट्स अप पर लोग Chatकरते रहते हैं और आपस में कई जरुरी जानकारियां पोस्ट्स और Links को भी Share करते रहते हैं ,ऐसे में अगर New Smartphoneखरीद लिया हो तो मुसीबत ये बनती है की Whatsapp का सारा Data नए फोन में कैसे Transfer करें.ये जरुरी इसलिए भी होता है की अगर New Phone में आप Old Number से दुबारा वाट्स अप अकाउंट बनाते हैं तो आपका पिछला डाटा चैट वगैरा उसमे नही आयेंगे.
आज की पोस्ट में मै आपको ऐसा तरीका बता रहा हूँ जिससे आप नए फोन में Old Number से account भी बना सकते हैं और Chat वगैरा का और Whatsapp Data का Backup लेकर New Phone में ट्रांसफर भी कर सकते हैं.इससे सिर्फ आपका Phone ही बदलेगा आपका सभी वाट्स अप डाटा यानि लिंक्स पोस्ट्स और चैट वगैरा सभी सुरक्षित रहेंगे.और आपके नए फोन में आ जायेंगे.
Whatsapp Chat History का Backup लेने के लिए Whatsapp पर जाएं>फिर Menu Button पर Tap करें> अब Settings पर जाएं> Chat Settings पर Clickकरें>फिर Backup Conversation दबाएं.
Whatsapp Phone Data Transfer kaise Kre
यदि आपका Whatsapp Dataपुराने Android Smartphone में External Micro SD Card में Save है तो उसे निकालकर New Phone में लगा लें, लेकिन यदि Whatsapp data Internet SD Card या Internal Memory Card में Save है तो SD Card या Whatsapp Folder पुराने फोन से New Phone के उसी Folder में Transfer कर लें. अगर आपको SD Card के बारे में कुछ पता नहीं है तो इसके लिए अपने Phone के Specificationsचैक कर लें. इस बात का भी ख्याल रखें कि Transfer के दौरान सारा Data या सभी Files Reansferकरे और पुरी तरह ट्रांसफर हुई के नहीं चैक भी करें.
Whatsapp Same Number Ko Naye Phone Me Kaise Use kre
Whatsapp का Backup Transferकरने के बाद अब अपने New Phone पर Whatsapp Install कर लें, लेकिन याद रहें कि New Smartphone पर व्हाट्सऐप का Phone Numberवही पुराना होना चाहिए, जो आपकी पुरानी डिवाइस में था. जब Installation कर रहे होंगे, तो व्हाट्सऐप Automatic Backup Search कर लेगा और आपसे उसे Restore करने के लिए कहेगा. अब Restore पर क्लिक कर Massage History को Save कर लें, जैसे ही Restore Complete हो जाएगा, आपकी पुरानी Whatsapp Chat New Smartphone पर दिखने लगेगी.
ये पोस्ट Whatsapp Chat History and Data New Phone Me Kaise Transfer Kre आपको कैसी लगी इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें.और मेरे साथ सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए
Aamir Ali
Info Tech Hindi
कोई टिप्पणी नहीं
Agr aapko ye post pasand aayi to apni keemti raay niche comments box me jarur likhen.
Comment Box me koi bhi Link share karna allow nhi hai.yahan koi bhi apne blog post ya ads vgaira ke link ya comments na kre.