एनीमेशन फील्ड में बनाएं शानदार कॅरियर (Create an animation career)

Creativity में believe और बहुत कुछ कर गुज़रने की चाह है, तो आप ANIMATION की दुनिया में CAREER बना सकते हैं. देश-विदेश  (Home and abroad ) में आज तेज़ी से ANIMATION का Craze बढ़ता जा रहा है.


Ad, movie, cartoon, serial आदि में आप क़िस्मत आज़मा सकते हैं और अपने Skill का प्रदर्शन कर सकते हैं. How to make CAREER in this area? Let's know.


 career in animation

1. Educational Qualification


ANIMATION में CAREER बनाने के लिए प्रबल इच्छाशक्ति  (Strong will ) के साथ 12th Pass होना या फिर उसके समकक्ष की STUDIES ज़रूरी है. इस AREA में आगे बढ़ने के लिए आप आगे की STUDIES भी कर सकते हैं.

2. What are the courses?


इस AREA में CAREER बनाने के इच्छुक Graduate, Post Graduate, Diploma Course कर सकते हैं. इतना ही नहीं, आजकल कई तरह के Professional course भी available हैं. कई Companies अपने यहां Job  के लिए Professional training भी कराती हैं.

3. What is the necessity?



एक अच्छा Animator  बनने के लिए Hard Work, Visualization Ability, Imagination, Creativity, Logical Understanding के साथ Deadline के भीतर काम करने की आदत होनी चाहिए.


4. Who can?


हमेशा कुछ नया सोचना और रचनात्मक  (Constructive ) करने का माद्दा रखते हैं, तो ANIMATION आपके लिए बेहतरीन AREA है.

प्रमुख संस्थान (Major institute)

–Arena Multimedia, Delhi.

–Arena Multimedia, Mumbai

–Arena Multimedia, Bangalore

–Arena Multimedia, Noida

–Global School of Animation, New Delhi.

–Global School of Animation, Chennai


–Maya Academy of Advanced Cinematic, Mumbai

–Maya Academy of Advanced Cinematic, Delhi

–Maya Academy of Advanced Cinematic, Pune

–Maya Academy of Advanced Cinematic, Nagpur

–Techno Point Multimedia, Mumbai

–Techno Point Multimedia, Bangalore

5. personal characteristic


ANIMATION में CAREER बनाने के लिए किसी Special thing की ज़रूरत नहीं होती. हां, रचनात्मक होना ज़रूरी है. इस AREA में CAREER बनाने के इच्छुक लोगों को जल्दी BEGINNING कर देनी चाहिए. Sketching, drawing and computer में बहुत ज़्यादा Interest रखने वालों के लिए ये AREA Useful होता है.

इसे भी पढ़ें-नौकरी ढूंढने में हो रही है परेशानी तो हेल्प करेंगे ये फ्री Apps

6. Employment opportunities


आप में Skill  है, तो फिर आसमान भी कम पड़ जाएगा. जी हां, ANIMATION industry कुछ ऐसी ही है. यहां अगर आप में skill है तो दुनिया में कहीं भी आप अपने मन मुताबिक़ नौकरी कर सकते हैं. Indian animators from Australia, Europe, and Hollywood के ANIMATION studio में हाथों हाथ लिया जाता है.

7. Salari


ANIMATION के AREA में BEGINNING में 7500 से 10 Thousand तक की Salari मिलती है, लेकिन महज़ दो साल के अनुभव के बाद आप 20 thousand to 75 thousand per month तक कमा सकते हैं. साथ ही Freelance के तौर पर भी इस AREA में आप बहुत Money कमा सकते हैं.


ANIMATION की दुनिया में करने के लिए बहुत कुछ है. आप अपने हुनर से Country and abroad दोनों जगह Work कर सकते हैं. इतना ही नहीं, CAREER के तौर पर इसे चुनने पर आपको आर्थिक रूप से बहुत profit मिल सकता है, लेकिन Money and name के साथ ही घंटों लगातार काम करना Stressful होता है. कई बार इसका सेहत पर बुरा असर भी पड़ता है. अतः Before attending this area, look at all these things too.

इसे भी पढ़ें-How to become a career in indian cricket team 

कोई टिप्पणी नहीं

Agr aapko ye post pasand aayi to apni keemti raay niche comments box me jarur likhen.

Comment Box me koi bhi Link share karna allow nhi hai.yahan koi bhi apne blog post ya ads vgaira ke link ya comments na kre.