क्या करें और क्या ना करें, जब लगवाने जाएं वैक्सीन

देश में बुजुर्गों को कोविड-19 वैक्सीन लगने का दौर  शुरू हो चुका है. अब निजी अस्पतालों में जाकर भी वैक्सीन लगवाई जा सकती है. डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. वैसे तो अभी तक वैक्सीन के दुष्प्रभाव का कोई केस सामने नहीं आया है, लेकिन कुछ लोगों ने इसके साइड इफेक्ट या हलके बुखार की शिकायत की है. कुछ मामलों में इस तरह के हलके साइड इफेक्ट्स से पहले भी इनकार नहीं किया गया था. वहीं वैक्सीन लगवाने के समय और उसके बाद कुछ एतिहातें बरतने की सलाह भी दी गई है. 💥👳👳👳


News18hindi

क्या कहते हैं विशेषज्ञ -

विशेषज्ञों का कहना है कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में महाराष्ट्र के कोविड-19 टास्क फोर्स के सदस्य डॉ शशांक जोशी का कहना है कि भारत में लगाई जा रही है दोनों ही वैक्सीन, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोवशील्ड पूरी तरह से सुरक्षित हैं फिर भी कुछ मामलों में मामूली साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं जैसे की हर वैक्सीन में होते हैं.





  • dSKDSKJDBJB
  • JSDIHD
  • JKSDIHSADN
  • SAJDBAS

आमतौर पर लोग जब किसी जांच के लिए जाते हैं तो कई जाचों में उन्हें खाली पेट जाने की सलाह दी जाती है, लेकिन वैक्सीन लगावनने से पहले व्यक्ति को खाना खाकर और अगर कहा गया हो तो दवाएं भी खाकर जाना चाहिए. व्यक्ति के जितना हो सके रिलैक्स रहना चाहिए और बेचैनी महसूस करने वालों को काउंसलिंग से मदद मिल सकती है.

Click Here Click Here



कोई टिप्पणी नहीं

Agr aapko ye post pasand aayi to apni keemti raay niche comments box me jarur likhen.

Comment Box me koi bhi Link share karna allow nhi hai.yahan koi bhi apne blog post ya ads vgaira ke link ya comments na kre.