Earn Money with Info Tech Hindi by Affiliate Program
Earn Money with Info Tech Hindi by Affiliate Program |
डियर रीडर्स , Info tech hindi की तरफ से Affiliate Program शुरू किया
गया है.जिसे कोई भी ज्वाइन करके उसके जरिये अच्छी online earnings कर सकता है.इस
प्रोग्राम में बहुत सारे वर्क हैं जो की आपको अपने घर पर रहते हुए online करने
होते हैं.उसके बाद आपको इन वर्क्स के अनुसार रूपए पे किये जाते हैं.इन्फो टैक
हिंदी ,हिंदी ब्लॉग जगत में एक उभरता हुआ नाम है.जो की एक Website ,Online Academy ,सर्विस प्रोवाइडर संस्था ,ई ट्रेनिंग सेंटर है.Online earning के कई कोर्सेज
इन्फो टैक हिंदी की तरफ से करवाए जा रहे हैं.इन्हें Online and Offline करवाया जाता
है.इसी के साथ हमने Hindi Bloggers ,और हिंदी भाषी पाठकों और प्रतिभाओं के लिए कुछ
प्लेटफोर्म तैयार किये हैं.जहाँ आप सभी अपनी प्रतिभा को दुनियां के सामने ला सकते
हैं.इसमें अगर आपकी परफोर्मेस बेस्ट साबित होती है तो आपको इनाम भी मिलेंगे.और ऐसे
इनाम जिनके बारे में आपने सोचा भी नही होगा.
Affiliate Program By Info Tech Hindi
Affiliate Marketing के बारे में हम कई पोस्ट्स कर चुके हैं और कई
वीडियोज बनाकर अपलोड कर चुके हैं .Affiliate marketing एक Online marketing का
तरीका है.जिसमे आपको ऑनलाइन अपने नेटवर्क में कंपनीज की प्रोडक्ट और सर्विसेज को
बेचना होता है ,और उसके बदले में आपको कमीशन मिलता है.
Info Tech Hindi के इस प्लेटफोर्म में आप कई तरह से कार्य कर सकते
हैं.इसमें ट्रांसलेशन कार्य ,आर्टिकल लेखन कार्य ,सोशल मिडिया प्रमोशन कार्य
,एफ़िलिएट कम्पनियों के प्रोडक्ट और सर्विसेज पर रिव्यू लिखने के कार्य ,और भी बहुत
से वर्क इसमें शामिल हैं.जिसमे आप हर वर्क के हिसाब से अलग अलग रेट पर कमीशन हासिल
कर सकते हैं.ये कार्य अगर आप रोजाना 1 या 2 घंटे भी करते हैं तब भी काफी है.आपको
इसमें फुल टाइम देने की भी जरुरत नही पड़ती.इस पार्ट टाइम Online Job में भी अगर आप
मेहनत करते हैं और अच्छा रिजल्ट देते हैं ,तो हम आपको फुल सपोर्ट करेंगे.और आपको
आगे से आगे गाइड करेंगे.
हमारा ये Affiliate Program खास तौर पर हिंदी भाषियों के लिए हैं.और
उन माताओं और बहनों के लिए भी जो की अपने घर पर रहते हुए Online works करके कुछ Extra Earning करना चाहती हैं.और उन भाइयों के लिए भी जिनके एडसेंस अकाउंट रद्द कर दिए
जाते हैं ,या अभी तक वो एडसेंस से अर्निंग नही कर पाए.हम उनको अपने इस प्रोग्राम
के साथ ही अपने एडसेंस अकाउंट से उन्हें अर्निंग देंगे ,बशर्ते उन्हें मेहनत करना
आता हो ,और जूनून की हद तक वे कार्य कर सकें.जैसा की मैंने कई आर्टिकल्स में बताया
था की फीमेल्स Online ज्यादा अच्छी Earning कर सकती हैं ,इसकी वजह यही है की
उन्हें Online Network बनाने में ज्यादा मेहनत नही करनी पड़ती.और जो भी प्रोडक्ट वो
प्रमोट करती हैं वो ऑनलाइन भी लोग खरीद लेते हैं.इससे उन्हें इसका फायदा मिलता है.
Golden Chance for Hindi Bloggers
अगर आप ब्लोगर हैं और अपना खुद का ब्लॉग लिखते हैं.और अभी तक आप
ऑनलाइन अपने ब्लॉग से कोई भी अर्निंग नही कर पाए हैं तो हम आपको आमंत्रित करते हैं
,आप हमारे Affiliate Program के साथ जुड़िये और अपने ब्लॉग से आज ही Earning करना
शुरू कीजिये.ब्लॉग होने का मतलब ये है की आपके पास शॉप है ,बस आपको प्रोडक्ट सेल
ही करने हैं.जिनके पास अपने ब्लोग्स नही हैं आप उनसे ज्यादा फायदे में रहते
हैं.क्यूँ की चाहे कम ही हों पर आपके पास विजिटर्स तो होते ही हैं.आप अपने ब्लॉग
के जरिये भी इस प्रोग्राम से जुड़कर Good Earning कर सकेंगे.
अगर ब्लॉग नही हो तो .........
अगर आपका अपना कोई ब्लॉग नही है तब भी आपको मायूस होने की जरुरत नही
है ,आप हमारे ऑनलाइन स्टोर ब्लॉग पर गेस्ट आर्टिकल्स लिख सकते हैं.जिसका कोई चार्ज
नही है.ऑनलाइन स्टोर हमारा एक ऐसा ब्लॉग है जो की उन सभी लोगों के लिए है जो की
तकनिकी जानकारियां रखते हैं और उन्हें शेयर करना चाहते हैं.अगर आपको भी Computer ,Internet ,Tips and Tricks वगैरा का नोलेज है तो आप हमे अपने आर्टिकल्स लिख कर
भेजें ,आर्टिकल्स पसंद आने पर हम आपको इस साईट पर ओफिसियल जोइनिंग दे देंगे ,उसके
बाद आप जब चाहे यहाँ पोस्ट्स कर सकेंगे.बस आर्टिकल्स आपके खुद के लिखे हुए होने चाहिए.किसी
और के ,या कॉपी किये हुए न हों.
Make Money by Social Media
अगर आप Social Media जैसे Facebook,Twitter,Google Plus,Whats app ,वगैरा
पर सक्रिय रहते हैं.और आपके फ्रेंड्स और फोलोवर्स की संख्या अच्छी है ,तब भी आप
इन्फो टैक के इस प्रोग्राम के साथ जुड़कर अच्छी अर्निंग कर सकते हैं.आप अपने Social Network के बारे में हमे लिख कर इमेल कर दें ,हम आपको इसमें कार्य करने के तरीके
बता देंगे.उसके बाद आप इन पर जितना अधिक कार्य करेंगे ,उतनी ही अच्छी अर्निंग आप
कर सकेंगे.दोस्तों ,सोशल मिडिया पर हम कई कई घंटे फ्री में ही लगे रहते हैं ,ऐसे
में अगर इन्फो टैक हिंदी आपको इसमें कार्य करके रूपए कमाने का मौका दे रही है तो आपको
इससे जरुर फायदा उठाना चाहिए.क्यूँ की कुछ न मिलने से कुछ मिलना अच्छा होता है.
उम्मीद है की आपको Info Tech Hindi के Affiliate Program के बारे में जानकार
अच्छा लगा होगा.अगर आपके अन्दर प्रतिभा है ,और आप कुछ करना चाहते हैं ,और Online real works करके अपनी मेहनत से कमाना चाहते हैं ,तो ये Affiliate Program आप ही के
लिए है.हम आपको हकीकत में ऑनलाइन अर्निंग से रु बा रु करवाएंगे.और आपको आगे बढ़ने
में खूब खूब सपोर्ट करेंगे.अगर आप हमारे इस प्रोग्राम के साथ जुड़कर ऑनलाइन वर्क
करना चाहते हैं ,तो आज ही हमे ईमेल कीजिये ,और अपने बारे में जानकारी दीजिये.या आप
सीधे हमे कॉल भी कर सकते हैं.यदि आप इसके एफ़िलिएटर बनते हैं और ऑनलाइन कार्य करते
हैं तो हमे ख़ुशी होगी.
Info Tech Hindi
सम्पर्क :
Aamir Ali
Website : http://www.infotechhindi.net/
Blog : http://masters-tach.blogspot.in/
YouTube Channel : https://www.youtube.com/c/InfoTechHindi2692
Google Plus : https://plus.google.com/u/0/+InfoTechHindi2692
Twitter : https://twitter.com/aamir2692
Email : aamir2692@gmail.com
Mobile No.: + 91 9610945628
Aamir Ali
Website : http://www.infotechhindi.net/
Blog : http://masters-tach.blogspot.in/
YouTube Channel : https://www.youtube.com/c/InfoTechHindi2692
Google Plus : https://plus.google.com/u/0/+InfoTechHindi2692
Twitter : https://twitter.com/aamir2692
Email : aamir2692@gmail.com
Mobile No.: + 91 9610945628
कोई टिप्पणी नहीं
Agr aapko ye post pasand aayi to apni keemti raay niche comments box me jarur likhen.
Comment Box me koi bhi Link share karna allow nhi hai.yahan koi bhi apne blog post ya ads vgaira ke link ya comments na kre.