Best 10 ways to Earn Money Online in Hindi

Best 10 ways to Earn Money
Best 10 ways to Earn Money Online in Hindi 

ऑनलाइन अर्निंग के 10 रियल तरीके 

10 Real ways of Online Earning ,online make money ke 10 tarike,online earn money ke 10 tarike,make money online in hindi,online rupay kaise kmayen,online rupay kamane ke 10 tarike.Best 10 ways to Earn Money Online in Hindi 

डियर रीडर्स ,आज हम ऑनलाइन अर्निंग के टॉपिक पर चर्चा करेंगे.
ऑनलाइन अर्निंग एक ऐसा विषय है जिसमे हमेशां से लोगों की उत्सुकता रही है.यही कारण है की इसमें कई लोग फरेब और धोखा धडी के शिकार भी हुए हैं.आजकल वेबसाइट से लेकर मोबाईल एप्प्स तक आपको ऑनलाइन अर्निंग के ऑफर्स देते हैं ,और इनको प्रोमोट करने वाले भी फेसबुक की हर पोस्ट के निचे कमेंट्स के सेक्शन में मिल जायेंगे ,जो की बड़े बड़े आर्टिकल्स लिख लिख कर इन्हें प्रमोट करते हैं.और आखिर में किसी के कुछ भी हाथ नही आता.और जो इन कम्पनियों का मकसद होता है वो पूरा हो जाता है.

ऑनलाइन अर्निंग में फर्जीवाड़ा
इस तरह की सेकड़ों कम्पनियां इंटरनेट पर सक्रिय है जो की ऑनलाइन अर्निंग का लालच देकर लोगों को अपनी साईट और एप्प्स पर रजिस्टर करवाती हैं ,और इस तरह उनका डेटा प्राप्त करती हैं ,और इसी डेटा को वे दूसरी कंपनियों को बेच कर अच्छे रूपए कमा लेती हैं.और कई बेवकूफ लोग इन्हें प्रोमोट करके कई कई लोगों को इनके जाल में फंसा देते हैं ,और उनका डेटा इन तक पहुंचा देते हैं.

ये कंपनियां डेटा का क्या करती हैं ?
आपके मोबाईल पर भी अनचाहे कॉल्स आते होंगे ,और आपकी इमेल पर कई अनचाही ईमेल आती होंगी ,और कई अनचाहे मेसेज आते होंगे ,यही कार्य ये कम्पनियां भी करती हैं जो की कस्टमर्स का डेटा खरीदती हैं.इस तरह ये नेटवर्क चलता रहता है.और आगे से आगे डेटा बेचा जाता रहता है.इन कंपनियों को कस्टमर डेटा सप्लायर्स भी कहते हैं.हर नयी कम्पनी को कस्टमर्स के डेटा की जरुरत पड़ती है ,जिससे वे ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स तक अपनी पहुँच बना सकें.इनमे कई फेक और फर्जी कम्पनियां भी होती हैं.
डियर रीडर्स , अगर आपको ऑनलाइन अर्निंग ही करनी है तो प्रोपर तरीके से रियल वेज पर कार्य करके करें.कई नामी ब्रांड इंटरनेट पर पहले ही मौजूद हैं ,जिन पर हजारो लाखों लोग वर्क करके हर माह अच्छी अर्निंग्स करते हैं ,फिर आपको नॉन ब्रांडेड कंपनियों के झांसे में आने की कहाँ जरुरत है.मै आपको कुछ रियल वेज के बारे में जानकारी दे रहा हूँ ,आप इन पर प्रोपर वर्क करें ,आप इनसे इतनी अर्निंग करेंगे जितनी आपने सपने में भी नही सोची होगी.मै आपको ऑनलाइन अर्निंग के वो 10 तरीके बता रहा हूँ ,जिसमे आपको खुद मेहनत करके रियल तरीके से रूपए कमाने हैं.बिना मेहनत के कभी भी फल नही मिलता.

1.       Google AdSense 

गूगल एडसेंस सर्विस किसी से छुपी हुई नही है ,इसके बारे में सभी जानते हैं ,और ये भी जानते हैं की इस पर दुनियां भर में लाखों लोग कार्य करके ऑनलाइन अर्निंग कर रहे हैं ,फिर भी लोग इससे और इसकी पोलिसिज के डर से इस पर वर्क नही करते.
इससे अर्निंग करने के लिए आपके पास एक प्रोफेशनल ब्लॉग या वेबसाइट होनी चाहिए ,जहाँ आप इसके एड लगाकर अर्निंग कर सकते हैं.

2.       यू ट्यूब
यू ट्यूब दूसरा ऐसा प्लेटफोर्म है ,जहाँ दुनियां भर में सबसे ज्यादा लोग अर्निंग करते हैं ,और ये एक ब्रांड भी है ,और दुनियां में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली विडियो वेबसाइट भी है.इसमें आप अपना एक प्रोफेशनल यू ट्यूब चैनल बनाकर उसे मोनिटाइज करके हर माह काफी अच्छी अर्निंग कर सकते हैं.और इसके साथ ही आप अपनी प्रतिभा को भी दुनियां के सामने ला सकते हैं.मै खुद भी इस पर वर्क करता हूँ ,और इसके ऑनलाइन और लाइव कोर्सेज भी करवा रहा हूँ.यू ट्यूब से अर्निंग का एक पूरा कोर्स होता है ,जिसे करने के बाद आप प्रोफेशनली यू ट्यूब पर अपना चैनल बनाकर उस पर वर्क कर सकते हैं.

3.       Affiliate Marketing 

एफ़िलिएट मार्केटिंग तीसरा सबसे बेहतर तरीका है ऑनलाइन अर्निंग का.जिस तरह एक सेल्समैन किसी कंपनी के प्रोडक्ट को सेल करता है ,ठीक उसी तरह एफ़िलिएटर ऑनलाइन कंपनियों के प्रोडक्ट को सेल करता है ,और उससे उसे कमीशन मिलता है.ये एक सेल्स वर्क है.जिसमे आपको ऑनलाइन सेल करनी है.इस वर्क के लिए भी कई ऑनलाइन ई कोमर्स कंपनियां हैं जो की अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल करवाती हैं ,जिनमे तीन बड़े ब्रांड हैं ,स्नेपडील,फ्लिप्कार्ट ,और अमेज़न.आप इन कंपनियों के एफ़िलिएटर बन सकते हैं और इनके प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल करके अच्छी अर्निंग कर सकते हैं.इन्फो टैक हिंदी पर एफ़िलिएट मार्केटिंग का पूरा कोर्स करवाया जा रहा है ,अगर आप चाहें तो ये कोर्स करके प्रोपर तरीके से इस कार्य को कर सकते हैं.

4.       Paid Reviews 

अगर आपकी वेबसाइट पर रोजाना के लाखों व्यूज आते हैं तो आप इस कार्य को भी करके अच्छी अर्निंग कर सकते हैं.कोई भी कम्पनी आपको अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज का रिव्यू लिखने को देगी ,उसे आपको अपने हिसाब से अपनी ही वेबसाइट पर लिखना है.और इस चीज के वे आपको रूपए देते हैं.ये एक आर्टिकल ही होता है.बस आपके पास लिखने की कला का होना जरुरी है.और इसके साथ ही आपकी वेबसाइट पर रोजाना के लाखों विजिटर्स आने जरुरी हैं.कभी ये वर्क आपको मिलेगा.जो कंपनियां अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज का रिव्यू किसी ब्लॉग या वेबसाइट पर लिखवाती हैं तो उससे इन्हें कई कस्टमर्स मिलते हैं.जिससे इनका काफी फायदा होता है.हम भी अपनी वेबसाइट इन्फो टैक हिंदी पर रिव्यू लिखने की सर्विस प्रोवाइड करते हैं.आप चाहें तो अपनी ब्लॉग या वेबसाइट ,प्रोडक्ट और सर्विसेज वगैरा के रिव्यू लिखवा सकते हैं ,इनके एक आर्टिकल लिखने से आपको कितना बिजनेस मिलता है इसका आपको बाद में अंदाजा होगा.

5.       Skilled Share (Service Provide)

अगर आपने कोई प्रोफेशनल कोर्स किया हुआ है तो आप अपनी सेवाएं ऑनलाइन भी प्रदान करके उससे अच्छी खासी अर्निंग कर सकते हैं.जैसे इन्फो टैक हिंदी की तरफ से वेबसाइट और ब्लॉग डेवलपमेंट ,ऑनलाइन कोर्सेज ,लाइव कोर्सेज ,डिजिटल मार्केटिंग ,वगैरा जैसी कई सर्विसेज प्रोवाइड की जाती हैं ,हमारा मुख्य अर्निंग का स्रोत भी यही है.इसी तरह आप भी अपनी सर्विसेज को ऑनलाइन प्रोवाइड करवाइए.और ऑनलाइन वर्क कीजिये और इस तरह अपनी मेहनत से रूपए कमाइए.

6.       Blog Writing (Bloging)

अगर आपके अन्दर कोई प्रतिभा है और आप उसे दुनियां के सामने लाना चाहते हैं तो आप इसे ब्लॉग के माध्यम से भी ला सकते हैं.ब्लॉग लेखन ऑनलाइन अर्निंग का एक बहुत ही बेहतरीन जरिया है.इसके जरिये आप उपरोक्त सभी कार्य करके भी अर्निंग कर सकते हैं.और इसके साथ ही आप गूगल एडसेंस वगैरा के एड लगाकर भी अर्निंग का सकते हैं.किसी भी कार्य को करने से पहले उसे सीखना बहुत जरुरी होता है तभी उसमे कमियाबी के चांस रहते हैं.बिना सीखे अगर कोई बन्दा किसी कार्य को शुरू करता है तो कई ठोकरें खाने के बाद जाकर उसे सीखता है.ब्लॉग के जरिये रूपए कमाना बहुत आसान भी है और मुश्किल भी.आसान इस तरह है की आप इसे सीख कर ब्लॉग लेखन शुरू करें.और मुश्किल ये है की आपको सही कंटेंट लिखने होंगे तभी लोग आपसे कनेक्ट हो पायेंगे.आजकल गूगल हिंदी भाषा को भी सपोर्ट करता है ,तो अगर आप चाहें तो हिंदी में भी अपना ब्लॉग या वेबसाइट शुरू कर सकते हैं.आप किसी भी विषय पर ब्लॉग लिखें,तो उसे लगातार लिखें.सबसे पहले ब्लॉग का प्रोफेशनल सेटअप करवाएं.उसकी डिजायनिंग ,टेग्स ,Seo वर्क करवाएं.फिर उसके बाद आप ब्लॉग लिखना शुरू करें.और इससे सम्बंधित ज्ञान प्राप्त करते रहे.तकि आपके ब्लॉग में दिन बा दिन निखार आता रहे.अगर आपको ब्लॉग और वेबसाइट से रिलेटेड सहायता की जरुरत पड़े तो आप यहाँ सम्पर्क कर सकते हैं.हमने हिंदी ब्लोगर्स की सहायता के लिए भी लाइव सर्विस रखी है.ताकि हिंदी ब्लोगिंग को बढ़ावा मिले.

7.       Free Lancing 

इंटरनेट पर फ्री लान्सिंग की बहुत सारी साइटें हैं ,जहाँ आप एक फ्री लांसर अकाउंट बनाकर ऑनलाइन अपनी सेवाएं दे सकते हैं.और उनसे आप रूपए कमा सकते हैं.यूरोप कंट्रीज के लोग जब कोई कार्य अपने मुल्क में करवाते हैं तो उन्हें उसके ज्यादा डॉलर पे करने पड़ते हैं ,और वही कार्य अगर वे फ्री लान्सिंग साइट्स पर करवाएं तो 5 ,10 डॉलर में ही हो जाता है.इसकी वजह ये है की इन साइट्स पर हजारों इंडियन और पाकिस्तानी ऑनलाइन अपनी सर्विसेज दे रहे हैं.
इनमे इ लांसर ,फ्री लांसर ,फाइवर ,वगैरा लोकप्रिय साइट्स हैं.


8.       Social Media 

सोशल मिडिया जैसे फेसबुक ,गूगल प्लस ,और ट्विटर वगैरा पर अगर आपके लाखों फोलोवर्स हैं तो आप ऑनलाइन प्रोमोशन करके अच्छी अर्निंग कर सकते हैं.यहाँ पर आप एफ़िलिएट मार्केटिंग के प्रोडक्ट और सर्विसेज को भी सेल कर सकते हैं ,और अपने खुद के प्रोडक्ट और सर्विसेज को भी.इसके साथ आप ब्लॉग और वेबसाइटो का भी प्रमोशन कार्य करके उनसे मंथली रूपए ले सकते हैं.इसके लिए आपका सोशल मिडिया पर सक्रिय होना ज्यादा मायने रखता है.कई ब्लॉग और वेबसाइट ऐसी हैं जो की सोशल मिडिया पर अपने पोस्ट्स को शेयर करवाने और विजिटर्स लाने के रूपए पे करती हैं.आप उनसे संपर्क करके उनके लिए ये कार्य कर सकते हैं.

9.       Private Advertisements 

आप अपनी ब्लॉग और साईट पर प्राइवेट एड लगाकर भी उससे रूपए कमा सकते हैं.जैसे की आपकी साईट पर रोजाना लाखों विजिटर्स आते हैं ,तो अगर कोई बन्दा अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज के प्रचार के लिए आपकी साईट पर विज्ञापन लगवाता है तो इससे उसे बिजनेस मिलता है और आपको रूपए.कई लोग बड़ी बड़ी ब्लोग्स और साइट्स पर अपने विज्ञापन लगवाना चाहते हैं.इसमें आप मंथली चार्जेज भी ले सकते हैं.ये भी बहुत ही बेहतरीन तरीका है ,इसमें आप अपनी साईट के स्पेस को एक तरह से किराये पर देते हैं ,जिसमे वो अपने एड लगाये और उसका आपको मंथली किराया भी देता रहे.पर इस मुकाम तक पहुँचने के लिए आपको काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी.

10.   E Tutor service 

आज कल इंटरनेट का जमाना है.लोग ऑनलाइन एज्युकेशन हासिल करना चाहते हैं.तो जो लोग टीचर्स हैं उनके लिए इस फिल्ड में काफी ज्यादा सम्भावनाएं हैं.आप चाहे तो ऑनलाइन भी अपने कोर्सेज करवा सकते हैं.और चाहे तो अपने कोर्सेज को वीडियोज में रिकोर्ड करके भी उनकी DVD बनाकर बेच सकते हैं.

जैसे इन्फो टैक हिंदी की तरफ से ऑनलाइन अर्निंग के कोर्सेज करवाए जा रहे हैं.इन्हें दो तरीके से करवाया जा रहा है ,एक तो ऑनलाइन और दूसरा लाइव.
ऑनलाइन में आपको इंटरनेट के माध्यम से कोर्सेज करवाए जाते हैं ,और लाइव में ई टीचर्स को आपके घर भेजा जाता है ,और वो ई टीचर 7 दिन तक आपके घर रहकर आपको कोर्स करवाता है ,और प्रेक्टिकल करवाता है.इस तरह की सर्विसेज को भी आप ऑनलाइन प्रोमोट करके अपने हुनर और स्किल्ड के जरिये भी रूपए कमा सकते हैं.



Info Tech Hindi 

कोई टिप्पणी नहीं

Agr aapko ye post pasand aayi to apni keemti raay niche comments box me jarur likhen.

Comment Box me koi bhi Link share karna allow nhi hai.yahan koi bhi apne blog post ya ads vgaira ke link ya comments na kre.