Make Your Blog Mobile-Friendly ब्लॉग को मोबाईल फ्रेंडली कैसे बनाएं

Blog Mobile-Friendly
How to Make Your Blog Mobile-Friendly 
क्या आप जानते हैं की दुनिया भर में millions of people रोजाना Android mobile के जरिये internet use करते हैं.और कई लोग ऐसे भी हैं जो Android mobile के जरिये Blogs पर भी आते हैं और अपने मनपसंद Articles पढ़ते हैं.अपने blog or website को mobile version बनाने का सबसे बड़ा फायदा ये भी है की इसे लोग जब चाहे जहाँ चाहे mobile पर पढ़ सकते हैं.इससे एक बात तो समझ में आई ,की हिंदी भाषा के blogs or website को भी mobile version जरुर बनाना चाहिए.



ताकि हिंदी भाषी आसानी से इसे mobile पर ही पढ़ सकें.और हमारी blogs को भी mobile users readers मिल सकें.इससे यक़ीनन हमारे blogs का traffic भी बढेगा.और पाठकों को भी आसानी होगी.और ये काम इतना मुश्किल भी नही है की इसमें बहुत ज्यादा माथा पच्ची करनी पड़े.बिलकुल आसान सा तरीका है.

How to Make Your Blog Mobile-Friendly ?

सबसे पहले अपने Gmail एकाउंट से blogger में login करें.उसके बाद अपने blogger blog के डेश बोर्ड पर जाएँ.डेश बोर्ड में settings पर क्लिक करें.और settings में email and mobile पर क्लिक करें.अब आपको ये लिखा नज़र आएगा  Yes. Show mobile template on mobile devices.

इस पर Right निशान लगाकर इसके पास देखें आपको एक बॉक्स बना नज़र आएगा.जिसमे Choose mobile template लिखा होगा.इसमें आप Picture  Window सलेक्ट करके Save Setting पर क्लिक करके इसे save कर लें.लीजिये हो गया आपका Blog mobile version.अब आप इसे अपने mobile पर चेक कर सकते हैं.और इसकी हर हर posts भी अपने mobile पर ही पढ़ सकते हैं.comments भी दे सकते हैं.और comments चेक भी कर सकते हैं.वैसे जानकारी के लिए बताता हूँ की मेरे दोनों ब्लॉग ''Masters Tach '' और ''Info Tech Hindi '' मोबाईल वर्जन हैं.आप इन्हें अपने mobile पर भी पढ़ सकते हैं.


एक बात का विशेष ध्यान रखें की अगर आपके ब्लॉग पर गूगल एडसेंस के एड लगे हुए हैं तो आप वेब वर्जन ही सलेक्ट करें ,क्यूँ की वो एड वेब वर्जन में ही नजर आयेंगे मोबाईल वर्जन में नही.ब्लॉग के मोबाईल वर्जन होने से रीडर्स को तो काफी फायदे होते हैं ,लेकिन आपके एडसेंस एड उसमे नजर नही आयेंगे.

''आपको ये पोस्ट कैसी लगी ? अपनी राय निचे कमेन्ट बॉक्स में जरुर दें.और अगर आपको Info tech hindi website पसंद आई ,तो आज ही join कर लीजिये ,और Emails के जरिये नई पोस्ट्स प्राप्त कीजिये.

                                               Info tech Hindi


Do you want to know about : how to make your blogger blog mobile friendly, mobile template, how to make your blog mobile friendly, how to make your word press blog mobile friendly, how to make your tumblr blog mobile friendly, mobile blog, mobile friendly, mobile blogspot, mobile blogger, blogger blog site, mobile marketing tips, mobile friendly websites,blogger blog site, mobile friendly, mobile blog, mobile template, mobile blogger template, mobile blogspot, mobile blogger, mobile websites, mobile view,

कोई टिप्पणी नहीं

Agr aapko ye post pasand aayi to apni keemti raay niche comments box me jarur likhen.

Comment Box me koi bhi Link share karna allow nhi hai.yahan koi bhi apne blog post ya ads vgaira ke link ya comments na kre.