नौकरी ढूंढने में हो रही है परेशानी तो हेल्प करेंगे ये फ्री Apps


Our career को आगे बढ़ाने के लिए Job  बदलना बेहद जरूरी है। लेकिन बिना Source और जान-पहचान  (acquaintance ) के हर किसी Sector में Job  मिलना काफी मुश्किल  (quite difficult ) हो जाता है। हालांकि यह इतना भी मुश्किल नहीं है। ऐसी कई Jobs Websites and Apps मौजूद हैं जहां आप अपनी Profiles बनाकर naukari के लिए apply कर सकते हैं।


 इन app को आप Install in the phone, ताकि आपकी Field से मिली - Job vacancy के लिए आप यहां से apply कर सकते हैं।आप Google Play Store से इन app को download कर सकते हैं। Let's know about these apps.


job apps

1. Indeed.com Job App 


Indeed एक बहुत ही Great job app है। इसमें आप अपना Resume upload कर सकते हैं और आसानी से Job के लिए application कर सकते हैं। पहले इसकी site indeed.com बनी थी, जो काफी famous  है, लेकिन अब इसकी App भी लोगों को काफी like आ रही है। आपको अपनी Profiles बनाकर Resume यहां Upload करने के बाद Job के लिए Apply करना होता है। आप Engineering, Medical Marketing and Teaching किसी भी Field से संबंधित Job को आसानी से Search कर सकते हैं।

2. LinkedIn app


 LinkedIn app एक High level की Business and employment पर आधारित Service best ऐ है। आप इसे Computer & Mobile Apps दोनों में चला सकते हैं। Professional field में यह App काफी Popular है। इसका Used professional networking के लिए किया जाता है।


इस सर्विस में Employer job post करते हैं और Job search करने वाले उम्मीदवार अपना Biodata post करते हैं। आप भी इस पर अपना creating an account यहां से Job पा सकते हैं। बता 28 December 2002 को LinkedIn की Establishment की गई। This service was launched on May 5, 2003.

3. Monster app 


Monster के Ads तो आपने पहले Tv पर भी कई देखे होंगे। यह भी एक High level app है यदि आपका Experience काफी good है तो आपके लिए ये App best है। आपको यहां से job आसानी से मिल जाएगी। Monster app को user Download from Google Play Store कर सकते हैं। यहां आप अपने Field से संबंधित Detail डालें और Notification को भी ऑन रखें। ताकि आपके मतलब की किसी भी Job के बारे में आपको पता चलता रहे।

4. Naukri.com App


 यह सबसे सरल और Popular Apps में से एक है। इस App के जरिए Hundreds of people की ज़िंदगी सवरती है और वे आगे बढ़ते हैं। इस App पर आप Better Job पाने के सपने को पूरा कर सकते हैं। सबसे पहले आपको Naukri.com के App पर अपनी Profiles बनाकर Resume Upload करना होता है।


आपको अपने पसंद के city और अपनी Skills सभी कुछ इसमें भरकर अपना Resume भी इसमें Upload करना है। आप चाहें तो Profiles बनाने के बाद आप जिस Field मे Job search कर रहे उस Field की job के लिए apply कर सकते हैं। आप इस App को Google Play Store से download कर सकते हैं।

5. Glassdoor App 


Glassdoor भी एक Job देने वाली App है। यह मुख्य रूप से Users को Companies के अंदर की जानकारी देती है। आप इस App पर आप न Only latest job listings देख सकते हैं, बल्कि आप Company Review और वह कितना Pay करती है, यह भी Check कर सकते हैं।


 इसके जरिए आपको उस company के बारे में अच्छे से जानकारी मिल पाएगी। इस उसी company के Employees द्वारा Review Post किए जाते हैं। इसके अलावा, Glassdoor पर दूसरे लोगों के Interview Experience का Review भी मिलता है। इससे आप अपने Interview के लिए भी Preparation कर सकते हैं।






कोई टिप्पणी नहीं

Agr aapko ye post pasand aayi to apni keemti raay niche comments box me jarur likhen.

Comment Box me koi bhi Link share karna allow nhi hai.yahan koi bhi apne blog post ya ads vgaira ke link ya comments na kre.