How to become a career in indian cricket team


भारतीय क्रिकेट टीम में कैरियर कैसे बनना है :- हम यहाँ पर एक बहुत ही Interesting topic पर बात करने वाले हैं | जैसा कि आप इस Post के Title  how to become a career in indian cricket team  से  समझ ही गए होंगे कि हम यहाँ पर CRICKETER बनने के बारे में बात करेंगे | तो चलिए आपको बताते हैं कि क्या हैं CRICKETER बनने की राह और कौनसा सही रास्ता  हैं जो आपको इस goal तक पहूंचा  सकता हैं |
     
Virat Kohli, Mahendra Singh Dhoni, Rohit Sharma, Sachin  Tendulkar, Virender Sehwag  या फिर Female CRICKETER Mitali Raj, Anjum Chopra जैसी ही अन्य Indian CRICKET team members को देखकर हर Young उनके जैसा Dreams of earning name, money, fame. खासकर जब कोई बच्चा अपनी गली-मोहल्ले में CRICKET Play है तब | अधिकतर Parents भी चाहते हैं कि उनके children भी इस क्षेत्र में अपना नाम रोशन करें,  किन्तु दिक्कत यह होती हैं कि उन्हें जिस AGE में यह CAREER चुनना चाहिए तब सही मार्गदर्शन नहीं मिलपाता हैं | आज हम infotechhindi  के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे शुरुआत कर सकते हैं इस क्षेत्र में | Today, we are going to tell you through infotechhindi how you can get started in this area.


 indian cricket


1. What to do to become a cricketer


यदि आप एक CRICKETER बनना चाहते हैं या अपने बच्चों को CRICKETER बनाना चाहते हैं तो आपको कई बातों का ध्यान रखना होगा जो इस प्रकार हैं | CRICKET में CAREER कैसे बनायें

आपको या आपके children को जो CRICKETER बनना चाहता हैं उसे कम AGE से ही किसी Good coach की निगरानी में CRICKET सीखना होगा |यदि आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो आपको किसी Esponsecer को ढूँढना होगा जो आपके Training के खर्च उठा सके, क्योंकि CRICKET सिखने में काफी समय, Money आदि Expensive equipment खरीदने में तथा GYM आदि पर काफी खर्च होता है |

अगर आपके ऊपर पारिवारिक जवाबदारियाँ ज्यादा हों तो आप इस क्षेत्र में ना आयें |अगर आप CRICKET को ही अपना profession बनाना चाहते हैं तो आपको अपनी Studies absolutely नहीं छोड़ना चाहियें | यदि आप पढ़ाई और खेल के बिच ठीक तालमेल बैठा सकें तो ही इस ओर कदम आगे बढ़ाएं | धैर्य  (Patience) सबसे बड़ी चीज हैं इस खेल में | हो सकता है आपको शुरुआत में Success ना मिले ! लेकिन आपको धीरज रख कर आगे बढ़ना होगा | You have to go ahead with patience

physical  श्रम काफी करना होता हैं आपको यानि अपनी Physical fitness पर काफी ध्यान देना होगा |food and drink पर भी ध्यान दें ताकि आपका Stemina ठीक रहें और आप अपना Good performance दे सकें |इसके आलावा आप Hard working होना चाहिए, आपमें लगन होना चाहिए और You must be alert about CRICKET only then you can be successful.


2. What is the perfect age for becoming a cricketer


8 years जी हाँ ! 8 years ही सही AGE है यह determined करने की कि आपको या आपके बच्चे को CRICKETER बनना हैं ? इस AGE से ही यदि child CRICKET में रूचि ले रहा हैं तो आप उसे CRICKET अकादमी भेजना चाहियें | बहुत सी ऐसी CRICKET Academy हैं जो 8 years के children को enter देती हैं | हालाँकि ऐसा नहीं है कि 8 years से बड़े बच्चों को इन अकादमी में प्रवेश नहीं मिलता कई सारी अकादमी में तो 17-18 years तक के बच्चों को प्रवेश मिल जाता हैं किन्तु अगर आपका बच्चा जितनी जल्दी CRICKET के सभी गुर सीख ले तो इससे अच्छी बात और कुछ नहीं हो सकती | The more time your child learns all the tricks of CRICKET, then nothing good can happen.


3. How to start becoming a cricketer


अगर आप खुद Student  हैं और आपकी age 18 years से कम हैं तो तो अभी भी सही समय हैं जब आप अपने सपने को पूरा कर सकते हैं | किन्तु यदि आप 20-22 years के या उससे ज्यादा हो गए हैं तो आप अब इस खेल की Beginning नहीं कर सकते | CRICKET कोई एक कौर्स नहीं हैं जिसे किसी Coaching or training center  जाकर सीख लिया जाये | कई Years of hard work  के बाद लोग इस Sport में Successful हो पाते हैं और बहुत ही कम लोगों को मौका मिलता हैं National team of the country  में खेलने का |

अगर आप एक Guardian हैं और अपने children को CRICKET Play in the team देखना चाहते हैं या फिर आप खुद 18 years से Under हैं और आप Good CRICKET जानते हैं, तो आपके लिए हम बताने जा रहे हैं आगे की प्रक्रिया Read it carefully


4. When and where to enter the cricketer

Country के लगभग हर Big city में CRICKET Academy हैं जहाँ आप enter ले सकते हैं | आप अपने city की CRICKET अकादमी खोजने के लिए Using Google कर सकते हैं बस आप Google में इतना type कीजिये “Best Cricket Academy in Mumbai” और आपके सामने इस तरह का Result open जायेगा | (आप Mumbai की जगह अपने Search by putting the name of the city) CRICKET में CAREER कैसे बनायें


5. How to make a career in cricket

यहाँ आप देख सकते हैं Three parts में result दिखाई दे रहा हैं जहाँ पहले में आपको CRICKET  Academy की List दिखाई दे रही है तो दुसरे में आप उसके Review, image, comment आदि देख सकते हैं और Third part  में आप Map view देख सकते हैं |


6. Keep this in mind when choosing Cricket Academy


Before taking admission आपको उस Academy एवं वहां के  coach की पूरी जानकारी होना अति आवश्यक हैं | पहले पता करें कि जहाँ आप admission ले रहें हैं वहां कौन Head coach हैं एवं उन्होंने किन किन Players को Training दी हैं और वे Players  कहाँ तक पहुँच पाए हैं | साथ ही यह भी ध्यान रखें जहाँ आप admission ले रहें हैं उस Academy का CRICKET club जो कि DDCA (Delhi & district cricket association) से सम्बन्धित  है या नहीं |

इसके आलावा एक बात और हैं, कई Big cities में CRICKET teach एवं team में चयन कराने के नाम पर ठगी भी होती है तो उससे careful रहें | जहाँ भी Admission लें पूरी तरह Get admission in the academy or get your children admitted without taking the information.

Indian national CRICKET Team  (Indian national cricket team) तक पहुचनें के पहले के लिए कई कड़ी Examinations से होकर गुजरना होता हैं इसके लिए कई Selection Exam Trial होते हैं जिन्हें पार करते हुए आगे बढ़ना होता है |

कोई टिप्पणी नहीं

Agr aapko ye post pasand aayi to apni keemti raay niche comments box me jarur likhen.

Comment Box me koi bhi Link share karna allow nhi hai.yahan koi bhi apne blog post ya ads vgaira ke link ya comments na kre.