Education loan लेने से पहले इन बातों को जान ले,फायदे में रहेंगे

क्या आप भी आगे की studies के लिए LOAN लेने के बारे में सोच रहे हैं? five years पहले की तुलना में Today's education LOAN लेना Easy and cheap. इसकी वजह यह है कि Central Government and State Governments Education LOAN का बढ़ावा  (prompting ) देने की try कर रही हैं. banks के बाद अब Non-banking finance companies (NBFC) भी इस Business में उतर गयी हैं.

  इससे education LOAN Business में प्रतियोगिता  (Contest ) बढ़ी है. इससे LOAN लेना आसान हुआ है. विशेषज्ञों का कहना है कि LOAN लेने से पहले students को इससे जुड़े हर पहलू  (Aspect ) को अच्छी तरह से जान और समझ लेना चाहिए. Every aspect should be well understood and understood.

Education loan


 अगर आप भी EDUCATION LOAN लेने जा रहे हैं तो इन बातों का ध्यान रखें: कई Private institute ने EDUCATION LOAN के लिए अपने Campus में ही bank का Desk लगवा दिया है. आपको हालांकि Courses and institutes का चुनाव करते वक्त यह ध्यान रखने की जरूरत है कि सिर्फ Easy process की Reason से ही आपको किसी INSTITUTE का चुनाव नहीं करना चाहिए.

Education loan लेने से पहले इन बातों को जान ले,फायदे में रहेंगे


  BankBazaar.com के CEO Adil Shetty ने कहा, Admission in college का फैसला सभी पहलुओं को देखने के बाद ही लिया जाना चाहिए. आप भविष्य में कौन सा पेशा चुनना चाहते हैं, This answer is important in choosing the institute.


1. LOAN लेने से पहले सबसे Better interest rate को देखें


अगर किसी STUDENT को बेहतर INSTITUTE में ADMISSION मिलता है तो Bank उसे low interest rates पर भी LOAN दे देते हैं.एक बार COURSE का चुनाव कर लेने के बाद आप यह तय करें कि आपको कितना LOAN चाहिए. tuition fees के अलावा आपको Hostel charge, मेस का खर्च और जेब खर्च  (Mess expenses and pocket expenses ) आदि भी ध्यान में रखना चाहिए. total expense में से mother-father द्वारा दी जाने वाली amount निकालने के बाद ही LOAN Amount पर विचार करें.

 यह ध्यान रखें कि जो COURSE आप चुन रहे हैं, वह LOAN चुकाने में मददगार साबित होना चाहिए. Rohit Prabhu, CEO of Credit Ministry said,  'Bank  LOAN देने से पहले Applicant  के COURSE और institute को देखकर उसके LOAN चुकाने की क्षमता का आंकलन करते हैं.' इसके लिए Bank institute के पुराने Placement Detail and Average Salary आदि पर idea करते हैं. पंजा  (Claw ) ने कहा, 'यह ध्यान रखें कि LOAN की The monthly installment should not be more than 30% of your salary.


2. Interest rates की छानबीन करें




आपको EDUCATION LOAN के लिए अलग-अलग Bank interest दर पर विचार करना चाहिए. NSDL के Vidyalakshmi Portal की भी आप मदद ले सकते हैं. यहां आपको Various banks के LOAN एवं अन्य Detailed information about the offer will be available.

3. LOAN चुकाने की अवधि का ध्यान रखें


 EDUCATION LOAN में COURSE Finish होने के बाद LOAN चुकाने के बारे में भी जान लेना चाहिए. कुछ Bank COURSE Finish होने के 12 month बाद से monthly installment की प्रक्रिया शुरू करते हैं तो कुछ Bank six months  से ही. यह ध्यान रखें कि आपको इस अवधि का भी Interest चुकाना पड़ता है

Shetty  ने कहा, ' Interest का बोझ कम करने के लिए जरूरी है कि आपकी Finish studies होते ही इसकी Start monthly installment हो जाए. चूंकि यह आपके जीवन का पहला LOAN हो सकता है, इस हिसाब से इसे समय पर चुकाकर आप अपनी Credit history भी बेहतर बना सकते हैं.'

कोई टिप्पणी नहीं

Agr aapko ye post pasand aayi to apni keemti raay niche comments box me jarur likhen.

Comment Box me koi bhi Link share karna allow nhi hai.yahan koi bhi apne blog post ya ads vgaira ke link ya comments na kre.