Whatsapp Par Video Call Kaise Kare वाट्स अप पर विडियो कॉल कैसे करें



Whatsapp Par Video Call Kaise Kare वाट्स अप पर विडियो कॉल कैसे करें Whatsapp Par free live video chat  Kaise Kre –Whatsapp Video Call  वाट्स अप पर विडियो कॉल कैसे करें पढ़ें वाट्स अप लेटेस्ट अपडेट

डियर रीडर्स , Whatsapp का New Update आ चूका है ,जैसा की मैंने आपको इसके पिछले Updates के बारे में भी बताया था.आज की पोस्ट में मै आपको बताऊंगा की Whatsapp पर Video Call कैसे करते हैं.ये बेहद आसान है आप इस पोस्ट को पढने के बाद इसकी Settings कर सकते हैं.

Whatsapp free live video chat

वैसे तो ज्यादातर लोग Whatsapp के New Beta Version को Update कर चुके होंगे लेकिन जिन्होंने नही किया है वो आज इस पोस्ट को पढने के बाद कर सकते हैं.

Whatsapp New Beta Version Latest Updates 2017


ये फीचर WhatsApp के बीटा (BETA) वर्जन में आया है. Users को Video Calling Feature का इस्तेमाल करने के लिए अपना Whatsapp Update करना होगा. बिना Update के ये Feature का इस्तेमाल नहीं कर सकते. साथ ही, Video Call उन्हीं Users को किया जा सकता है जिसका Whatsapp New Beta Version से Update होगा.

वाट्स अप पर विडियो कॉल कैसे करें पढ़ें वाट्स अप लेटेस्ट अपडेट


1.  Whatsapp Update करने के लिए सबसे पहले Google Play Store Open करें

2.  अब इसके Menu में जाकर My Apps and Games में जाएँ

3. इसमें आपको Install,  All और Beta 3 Option नज़र आयेंगे

4. Beta पर जाएँ वहां आपको Whatsapp Update नज़र आएगा उसे Update कर लें

5. Update करने के बाद आप जिसे Call करना चाहते हैं उसका Chat Box Open करें





6. ऊपर की तरफ Dialer पर Click करें अब आपको Audio Call और Video Call दोनों Option नज़र आना शुरू हो जायेंगे आप जिसे भी Video call करना चाहें Video के Button पर Click करके Video Call कर सकते हैं.

7. Video Call बटन पर Click करते ही Front Camera On हो जायेगा और Call लग जायेगा.

ये पोस्ट Whatsapp Par Video Call Kaise Kare वाट्स अप पर विडियो कॉल कैसे करें  आपको कैसी लगी ? इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें.और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारे साथ सोशल मीडिया पर जरुर जुड़ें.


Aamir Ali
Info Tech Hindi



कोई टिप्पणी नहीं

Agr aapko ye post pasand aayi to apni keemti raay niche comments box me jarur likhen.

Comment Box me koi bhi Link share karna allow nhi hai.yahan koi bhi apne blog post ya ads vgaira ke link ya comments na kre.