Mobile Phone Ki Details Kaise Pata Lagaye मोबाईल फोन की डिटेल्स कैसे पता लगायें



Mobile Phone Ki Details Kaise Pata Lagaye मोबाईल फोन की डिटेल्स कैसे पता लगायें 
इन कोड्स से किसी भी स्मार्टफोन की सारी डिटेल पता करें
 Second Hand Smartphone खरीदने से पहले उसकी सारी Information’s Details को चेक करना बेहद जरुरी होता है ताकि ये पता लगाया जा सके की Smartphone की सही Condition क्या है और साथ ही ये भी पता चल जाता है की ये बेचने वाले का अपना है या कोई चोरी का या गुमशुदा है.

Mobile Phone Details

आज की इस पोस्ट में मै आपको कुछ Codes दे रहा हूँ जिसकी मदद से आप किसी भी Smartphone की Complete Details को एक मिनट में ही पता लगा सकते हैं और देख सकते हैं की वो फोन सही Condition में है भी या नही.

स्मार्टफोन खरीदने से पहले उसकी सही कन्डीशन ऐसे चेक करें

इसके अलावा आप जिससे भी Old Smartphone खरीदें उससे उसका Bill आवश्य लें,सिर्फ बिल ही वो Proof होता है जिससे ये पता लगाया जा सकता है की Smartphoneबेचने वाले का अपना है या किसी और का या चोरी का.

बाकि फोन की Condition जो Hiddenहोती है उसके बारे में इन Codes से आसानी से पता लगाया जा सकता है.बाहरी तौर पर आपको Phone जैसा भी नज़र आता हो उसकी भीतर की Details को भी एक बार देख लें तो और भी बेहतर रहता है.कई लोगों को Phone Check करना नही आता वो बस उसे बाहर से देख कर खरीद लेते हैं और उसके बाद शिकायत करते रहते हैं की इसमें ये खराबी है वो खराबी है वगैरा.



Smartphone का Hardwareजितना Upgradeहोता है, काम ज्यादा आसान हो जाता है। हालांकि, कई Users को इस बात का पता नहीं होता कि उनके स्मार्टफोन का Hardware और Software का Version क्या है? साथ ही, उसके दूसरे पार्ट जैसे Camera, Bluetooth, Wi-Fi का Version क्या है? इन सवालों का जवाब USSD Code से पता किया जा सकता है। इन Code की मदद से Media Backup भी लिया जा सकता है।

इन कोड्स से किसी भी स्मार्टफोन की सारी डिटेल पता करें


1. Phone Information’s Users Statistic Wifi Info Cam Test Alerts के लिए *#*#4636#*#*

2. Phone को Factory Reset और सिर्फ Applications Delete करने के लिए *#*#7780#*#*

3. Smartphone के Camera से जुडी All Information’s देखने के लिए *#*#34971539#*#*

4. Power Button की Activity Changeकरना Direct Power Off करने के लिए *#*#7594#*#*

5.सभी Media Files का Quick Backupलेने के लिए *#*#273283*255*663282*#*

6. Wireless Lan का Testकरने के लिए *#*#232339#*#* or *#*#526#*#*

7. Wifi Mac Address का Display देखने के लिए *#*#232338#*#*

8. Quick GPC Test के लिए *#*#1472365#*#*

9. LCD Display Check करने के लिए *#*#0*#*#*

10. Audio Test करने के लिए *#*#0673#*#* or *#*#0289#*#*

11. Vibration and Back Light Test करने के लिए *#*#0842#*#*

12. Display Screen Version का पता लगाने के लिए *#*#2663#*#*

13. Teach Screen Test करने के लिए *#*#2664#*#*

14. Proximity Sensor Test करने के लिए *#*#0588#*#*

15. Ram Version check करने के लिए *#*#3264#*#*

16. Bluetooth Device Address Ka Display देखने के लिए *#*#232337#*#

17. Google Talk Service ko Monitoring करने के लिए *#*#8255#*#*

18. FTA Software Version देखने के लिए *#*#1111#*#*



उम्मीद करता हूँ की आपको ये जानकारी Mobile Phone Ki Details Kaise Pata Lagaye मोबाईल फोन की डिटेल्स कैसे पता लगायें  पसंद आएगी. इसी तरह आप इस साईट को विजिट करते रहें यहाँ मै रोजाना कुछ न कुछ नया पोस्ट्स करता ही रहता हूँ मेरी यही कोशिश रहती है की आपको 365 दिनों में 365 नयी जानकारियां दूँ.



ये पोस्ट इन कोड्स से किसी भी स्मार्टफोन की सारी डिटेल पता करें आपको कैसी लगी, इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें.और मेरे साथ सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए


Aamir Ali

Info Tech Hindi 

कोई टिप्पणी नहीं

Agr aapko ye post pasand aayi to apni keemti raay niche comments box me jarur likhen.

Comment Box me koi bhi Link share karna allow nhi hai.yahan koi bhi apne blog post ya ads vgaira ke link ya comments na kre.