Facebook Notification ko kaise band kare फेसबुक नोटिफिकेशन को कैसे बंद करें
Facebook Notification ko kaise band kare फेसबुक नोटिफिकेशन को कैसे बंद करें
दुनियां में सबसे ज्यादा यूज की जाने वाली Social Media Site Facebook के जहाँ Users सबसे ज्यादा हैं वहीँ इसकी तरफ से बार बार आने वाले Notificationsअच्छा खासा Disturbकरते हैं.आज की इस पोस्ट में मै आपको Facebook Notifications को Turn Off करने का तरीका बताऊंगा.
वैसे तो जब हम फेसबुक पर Profile बनाएं उस समय भी Profile Settings में जाकर नोटिफिकेशन को बंद कर सकते हैं.लेकिन ज्यादातर लोग इसे Turn Off नही करते या फिर भूल जाते हैं.
फेसबुक पर अगर हम किसी Posts को Like करे या Comments करें तो फिर उसके बाद उन Posts पर होने वाली सभी Activities के नोटिफिकेशन हमे मिलना शुरू हो जाते हैं.
इसके अलावा अगर हम कोई Page Like कर लें या कोई Group Join कर लें या किसी को Friends बन लें तो Notifications का सिलसिला शुरू हो जाता है.
कभी किसी के Birth Day के तो कभी किसी के शादी के तो कभी किसी और चीज के Notifications लगातार मिलते ही रहते हैं जो की कई बार काफी परेशान कर देते हैं.आइये इन्हें Off करने का तरीका भी देख लेते हैं.
फेसबुक से मिलने वाले नोटिफिकेशन को कैसे बंद करें
1. इसके लिए सबसे पहले अपने Computer, Laptop या Mobile में Facebook Account को Open करें।
2. अब Notification में जाएं। इसका Icon Massageआइकन के पास दिखाई देगा।
3. Notifications पर क्लिक करने पर यहां Mark All As Read, Mute और settings का Option दिखाई देगा। अब settings में जाएं।
4. यहां एक Window खुलेगी जिसमें Notification की पूरी Details होगी। अब आप जो भी Notification बंद करना चाहते हैं उस को Off कर दें। यहां आप हर तरह के Notifications को बंद कर सकते हैं। चाहे वह Birthday का हो या friends की Activities का।
6. यहां आपको पूछा जाएगा कि आप कब तक के लिए इन Notifications को बंद करना चाहते हैं।
7. अपने हिसाब से कोई भी एक Option Select करें। जब आप रोज के Notifications से परेशान नहीं होंगे।
उम्मीद करता हूँ की आपको ये जानकारी Facebook Notification ko kaise band kare फेसबुक नोटिफिकेशन को कैसे बंद करें पसंद आएगी. इसी तरह आप इस साईट को विजिट करते रहें यहाँ मै रोजाना कुछ न कुछ नया पोस्ट्स करता ही रहता हूँ मेरी यही कोशिश रहती है की आपको 365 दिनों में 365 नयी जानकारियां दूँ.
ये पोस्ट फेसबुक से मिलने वाले नोटिफिकेशन को कैसे बंद करें आपको कैसी लगी, इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें.और मेरे साथ सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए
Aamir Ali
Info Tech Hindi
कोई टिप्पणी नहीं
Agr aapko ye post pasand aayi to apni keemti raay niche comments box me jarur likhen.
Comment Box me koi bhi Link share karna allow nhi hai.yahan koi bhi apne blog post ya ads vgaira ke link ya comments na kre.