Live Training Courses in Hindi by Info Tech Hindi

Live Training Courses in Hindi
Live Training Courses in Hindi by Info Tech Hindi
 Info tech Hindi Online live training courses  ,online earning courses kren ,or apni prtibha ko duniyan ke saamne layen.online work karna seekhen.orline rupay kmana seekhen.taknik aapke dwar.Live training courses for Indians by Info Tech Hindi.

Dear Readers, इन्फो टैक हिंदी ऑनलाइन एकेडमी की तरफ से 10 अप्रेल से ऑनलाइन ब्लोगर Seo ,यू ट्यूब अर्निंग कोर्स ,और एफ़िलिएट मार्केटिंगकोर्स का आगाज हो रहा है.और साथ ही इन्फो टैक हिंदी के यू ट्यूब चैनल पर इन कोर्सेज के कुछ कुछ वीडियोज को अपलोड भी किया जा रहा है.

कल इस सिलसिले में हमारे शहर के माननीय जिला कलेक्टर महोदय के साथ मीटिंग हुई थी.और हमने जिला कलेक्टर साहब को इन्फो टैक हिंदी का परिचय करवाया ,और इसके द्वारा की जाने वाली तकनिकी सेवाएं और कोर्सेज के बारे में बताया.इस पर वे बड़े खुश हुए और उन्होंने इन्फो टैक हिंदी की टीम को आशीर्वाद दिया.और अपनी तरफ से भी कई अहम कीमती राय दी.और साथ ही ये आश्वाशन दिया की वे इस बारे में राजस्थान की मुख्य मंत्री से भी चर्चा करेंगे.

इन्फो टैक हिंदी की तरफ से ऑनलाइन अर्निंग कोर्सेज करवाए जा रहे हैं ,इस सिलसिले में कई लोगों की ईमेल प्राप्त हुई जिसमे उन सभी ने लगभग एक ही फरमाइश की ,कि आप इन कोर्सेज को DvD के रूप में भी उपलब्ध करवाएं ,ताकि जो लोग इंटरनेट के जरिये ऑनलाइन ये कोर्सेज नही कर पाते वो उस DVD के जरिये इन कोर्सेज को अपने घर पर रहते जब चाहे कर सकेंगे.

राय बड़ी अच्छी है ,लेकिन इसके भी कुछ साइड इफेक्ट हैं ,वो ये की लोग इन DVD’s को खरीदकर इनकी कॉपी करके व्यापार करना शुरू कर देंगे.जो की हम नही चाहते.क्यूँ की इसमें इन्फो टैक हिंदी टीम की मेहनत शामिल है ,हम अपना समय और एनर्जी ,मेहनत सब को मिलकर इन कोर्सेज को तैयार करें और इसका कोई गलत तरीके से फायदा उठाये ,ये तो ठीक नही होगा.

इसका हल हमे इन्फो टैक हिंदी टीम की मीटिंग के बाद मिला.उन्होंने इस बारे में राय दी की आप
‘’तकनीक आपके द्वार ‘’ जैसी लाइव ट्रेनिंग शुरू करें.जिसमे आप अपने टीचर्स को घर घर भेजकर लोगों को तकनिकी कोर्सेज करवाएं.ये राय मुझे काफी पसंद आई.और हमने इस प्रोजेक्ट को तैयार करना शुरू कर दिया.

तकनीक आपके द्वार (लाइव ट्रेनिंग)

इस केम्पेन के जरिये आप इन्फो टैक हिंदी के ई टीचर्स को अपने घर बुला सकेंगे.और उनसे रोजाना 8 घंटे कोर्सेज कर सकेंगे.इसके लिए सबसे पहले आपको कॉल करके कोर्सेज के बारे में जानकारी लेनी है.उसके बाद आपको अपनी कम्प्लीट डिटेल बतानी है.और फिर आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.उसके बाद टीचर्स आपको एक तारीख देंगे.उस तारीख से लेकर 7 दिन तक आप ई टीचर्स को अपने साथ रख सकेंगे.जिसमे रोजाना 8 घंटे वे आपको ट्रेनिंग देंगे.और 7 दिन में आपको आपका कोर्स कम्प्लीट करवा देंगे.आपको कहीं पर भी जाने की जरुरत नही पड़ेगी.और न ही इंटरनेट पर ऑनलाइन वगैरा जैसी जरुरत पड़ेगी.


तकनीक आपके द्वार में कैसे होगा लाइव ट्रेनिंग वर्क

अभी इन्फो टैक हिंदी के जो कोर्सेज हैं वो 20 ,20 दिन के हैं ,जिसमे रोजाना 2 घंटे ट्रेनिंग दी जाती है.और उसके बाद प्रेक्टिकल्स के लिए होम वर्क दिया जाता है.लाइव ट्रेनिंग के ई टीचर को आप 7 दिन तक अपने घर ,या गेस्ट हाउस ,वगैरा में रख सकते हैं ,और इन 7 दिनों में वे आपके साथ रहेंगे ,और हर चीज आपको प्रेक्टिकल करना सीखाएँगे.और आपका ऑनलाइन वर्क शुरू भी करवाएंगे.और रोजाना 8 घंटे तक आपको ट्रेनिंग देंगे.इन 7 दिनों में वे आपको लगभग फुल ट्रेंड कर देंगे.उसके बाद आप अपने ऑनलाइन वर्क को खुद भी आसानी से कर सकेंगे.

लाइव ट्रेनिंग के लिए आपके यहाँ आने वाले ई टीचर्स आपके मेहमान होंगे.उनके रहने खाने वगैरा की व्यवस्था आपको ही करनी होगी.ई टीचर्स को बुलाने के लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा ,और कोर्स की फीस जमा करवानी होगी.उसके बाद आपको ई टीचर्स के आने की तारीख दे दी जाएगी.आप 7 दिन तक उनसे खूब खूब फायदा उठा सकेंगे ,और उनसे कोर्स कर सकेंगे.और उनकी मौजूदगी में ही अपना वर्क भी शुरू कर सकेंगे.

लाइव ट्रेनिंग के लिए सभी कोर्सेज की फीस 10,000 रूपए प्रति व्यक्ति रहेगी.अगर आप एक ही परिवार के कई सदस्य कोर्स करना चाहते हैं तो उसका आपको अलग से पे करना पड़ेगा.वो इसलिए की ई टीचर्स 7 दिन तक अपना सारा समय आपको लाइव देंगे.और सब कुछ आपको प्रेक्टिकल करवाएंगे.

ई टीचर्स और लाइव ट्रेनिंग

इन्फो टैक हिंदी का ये नया कदम जिसकी खुद जिला कलेक्टर ने भी सराहना की है ,अपने आप में काफी मायने रखता है.इस ट्रेनिंग का और उनके साथ का अहसास आपको जिन्दगी भर याद रहेगा.और इन ई टीचर्स की हेल्प भी आपको बाद में भी मिलती रहेगी.ये ई टीचर्स आपकी प्रतिभा को दुनियां के सामने लाने में आपकी मदद करेंगे.आपका कैरियर बनायेंगे.और अपने तजर्बे को आपके साथ शेयर करेंगे.और 7 दिन में आपको इतना कुछ देकर जायेंगे जिसे आप जिन्दगी भर याद रखेंगे.बस आपको उन्हें इज्जत देनी है.वो आपके मेहमान बनकर आपके साथ रहेंगे ,आपको हर सम्भव उनको सपोर्ट करना है.इन तकनिकी गुरुओं के साथ आपको बहुत सारा तकनिकी ज्ञान मिलेगा.जिसका आपको जिन्दगी भर फायदा मिलेगा.

तो देर किस बात की.गर्मी की छुट्टियाँ आ गयी हैं ,कुछ नया कर लो ,कुछ नया सीख लो ,जो की आपके जिन्दगी भर काम आये.आप इन्फो टैक हिंदी की लाइव ट्रेनिंग सर्विस का खूब फायदा उठायें.और आज ही अपनी तारीख बुक करवा लें.हो सकता है की बाद में आपको तारीख मिलने में समस्या हो ,या देर हो.ये सर्विस पूरे भारत के लिए है.आप भारत में कहीं पर भी रहते हैं तो आप अपनी सीट बुक करवा सकते हैं.और विदेश में रहने वालों के लिए ये सर्विस ऑनलाइन ही रहेगी.लाइव ट्रेनिंग की ये खास सर्विस खास तौर पर हमारी माँ बहनों ,और बेटियों के लिए रखी गयी है ,ताकि उन्हें अपने घर पर रहते हुए भी इसका फायदा मिल सके.और वो अपने घर पर ही इन कोर्सेज को सीख सकें.और अपना कैरियर बना सकें.और अपनी प्रतिभा को दुनियां के सामने ला सकें.
अगर आपके अन्दर कोई भी प्रतिभा है ,तो उसे कैश करवाना सीखें ,उसे अपना पेशन बनाएं.और अपने शौक को अपना बिजनेस बनाएं.और हो सकता है की आपकी प्रतिभा ही आपको स्टार बना दे.ई टीचर्स आपको अपनी प्रतिभा को कैश करवाने ,इसे दुनियां के सामने लाने ,और इसके जरिये लोकप्रियता हासिल करने ,और इसके जरिये ऑनलाइन कमाने के तरीके बतायेंगे.और आपको मेहनत करना सीखाएँगे.


तकनीक आपके द्वार (लाइव ट्रेनिंग सर्विस) के लिए सम्पर्क करें :


इन्फो टैक हिंदी ऑनलाइन एकेडमी


Aamir Ali (Mohd.Imran)







Email : aamir2692@gmail.com 

Mobile No.: + 91 9610945628 



कोई टिप्पणी नहीं

Agr aapko ye post pasand aayi to apni keemti raay niche comments box me jarur likhen.

Comment Box me koi bhi Link share karna allow nhi hai.yahan koi bhi apne blog post ya ads vgaira ke link ya comments na kre.