YouTube videos without Buffering kaise watch Kren ?

Watch without Buffering You Tube
How to Watch without Buffering You Tube 
Dear Readers ,कई बार हम YouTube पर कोई उपयोगी Videos  देखने लगते हैं ,तो इसके Buffering करने की वजह से परेशां हो जाते हैं.और आखिर वो Videos  देखना ही छोड़ देते हैं.YouTube ऐसी वेबसाईट है जहाँ पर हर तरह के Videos देखने को मिल जाते हैं.ख़ास कर Online Earning , Online Education ,Blog Tips ,और Computer Problems के समाधान आपको Videos में देखने को भी मिल जाते हैं.ऐसे में जब की हम YouTube पर वीडियो देख रहे हों ,और ये बहुत ज्यादा Buffering करे ,यानि रुक रुक कर चले तो हमारा मूड ऑफ़ हो जाता है.आइये आज हम जानते हैं की YouTube के वीडियोज की Buffering से किस तरह छुटकारा मिल सकता है.और हम आसानी से बिना रुके टीवी की तरह YouTube Videos देख सकते हैं.

Buffering से छुटकारा :

     
 सबसे पहले आप  Real Player  को Download करें.

रियल प्लेयर डाउनलोड करने के बाद इसे इन्स्टाल करें.इन्स्टाल करने के बाद अब www.Youtube.com  पर जाएँ.अब आपको www.Youtube.com  की जगह M.Youtube.com लिखना है.जब आप M.Youtube.com पर जायेंगे तो अब  जो वीडियो आपको देखना है उसे सर्चिंग करें.फिर उस वीडियो पर क्लीक करें.क्लीक करने के बाद आपके सामने एक बॉक्स खुलेगा.जो External Protocol Request  के नाम से होगा.इसमें निचे की तरफ Remember my choice for all links of this type. लिखा हुआ दिखाई देगा. इसके साथ ही एक छोटा सा बॉक्स भी नज़र आएगा.इसके छोटे से बॉक्स में माउस से राईट का निशान लगा दें.और  Lanch Application पर क्लीक कर दें.अब आपका पसंदीदा वीडियो आपके Real Player  पर बिना बफरिंग के चलता हुआ नज़र आएगा.


अगर हमारा मनपसन्द वीडियो  M.Youtube.com पर ना मिले तो ?

अगर आपका मनपसंद वीडियो जो आपको www.youtube.com  पर मिल रहा है ,मगर                                         M.youtube.com पर नही मिल रहा ,तो घबराइए नही आप www.youtube.com   के अपने मनपसंद वीडियो का नाम कापी कीजिये और उस नाम को M.Youtube.com  के सर्चिंग इंजन में पेस्ट कर दीजिये ,और अब सर्च करके देखिये.आपको वो वीडियो भी नज़र आने लगेगा.और आप अपना मनपसंद वीडियो भी बिना बफरिंग के रियल प्लेयर पर देख सकते हैं.


मोबाइल पर YouTube  आसान :


दूसरी ट्रिक ये भी है की आप YouTube Videos  को Mobile पर देखें ,वो ज्यादा बफरिंग नही करेंगे.बस आपके मोबाइल में भी Real Player होना जरुरी है.ये कंप्यूटर और लेपटोप के लिए सेटिंग्स मैंने बताई है.अगर आप मोबाईल पर देखते हैं ,तो आप वैसे भी कंप्यूटर के मुकाबले में बहुत ही कम बफरिंग में ऑनलाइन विडियो को देख सकते हैं.

अगर आप यू ट्यूब पर  ऑनलाइन अर्निंग ,और कंप्यूटर इंटरनेट ,और तकनिकी जानकारियां हासिल करना चाहते हैं तो इन्फो टैक हिंदी के यू ट्यूब चैनल को जरुर सबस्क्राइब करें. यहाँ आपको बहुत सारे विडियो मिलेंगे.
जिन्हें देख कर आप बहुत कुछ प्रेक्टिकल सीख सकते हैं.

''आपको ये पोस्ट कैसी लगी ? अपनी राय निचे कमेन्ट बॉक्स में जरुर दें.और अगर आपको Info Tech Hindi Website पसंद आई ,तो आज ही Join कर लीजिये ,और Emails के जरिये नई Posts प्राप्त कीजिये.

Info Tech Hindi

कोई टिप्पणी नहीं

Agr aapko ye post pasand aayi to apni keemti raay niche comments box me jarur likhen.

Comment Box me koi bhi Link share karna allow nhi hai.yahan koi bhi apne blog post ya ads vgaira ke link ya comments na kre.