Online Earning Courses in Hindi ऑनलाइन अर्निंग कोर्सेज हिंदी में
Online Earning Courses in Hindi Start Now |
आप सभी को ये जानकार ख़ुशी
होगी की इन्फो टैक हिंदी की तरफ से Online Live Online earning कोर्सेज का आगाज हो रहा है.इन कोर्सेज
को आप अपने घर पर रहते हुए ऑनलाइन कर सकेंगे.इसके लिए सबसे पहले आपको इन्फो टैक की
Online Class ज्वाइन करनी होगी.उसके बाद जो कोर्स जितने दिन का होगा वो आपको
ऑनलाइन करवाया जायेगा.और इन कोर्सेज की सबसे बड़ी खास बात ये होगी की मै आपके साथ
लाइव रहूँगा ,आप अपने कोर्स से रिलेटिड सवाल भी पूछ सकेंगे ,और उनके जवाब भी आप
हाथों हाथ ले सकेंगे.इन कोर्सेज को करने के बाद आप अपना खुद का ऑनलाइन वर्क शुरू
कर सकेंगे.और अच्छी अर्निंग कर सकेंगे.आइये इन कोर्सेज की डिटेल देखते हैं.
1. YouTube Earning Course
गूगल एडसेंस के बाद सबसे ज्यादा लोग यू ट्यूब के जरिये ही Online
Earning
कर रहे हैं.यू ट्यूब एक ऐसा प्लेटफोर्म है जो आपको अपने आपको साबित करने के मौके
देता है.जहाँ आप अपनी प्रतिभा को कैश करवा सकते हैं.यू ट्यूब के पार्टनर प्रोग्राम
के जरिये लाखों लोग हर माह अपनी मेहनत के अनुसार हजारों लाखों डॉलर हर महीने कमा रहे
हैं.इस मुकाम तक पहुँचने के लिए आपको इसे समझना होगा ,और इसकी गहराई में जाना होगा
,जब आपने इसके वर्किंग प्रोसेस को समझ लिया तो समझें ,आप इससे हर माह काफी डॉलर
कमा सकेंगे.इस कोर्स में हम यू ट्यूब पर चैनल बनाकर उस पर प्रोफेशनली वर्क करके
अर्निंग करना सीखेंगे.
यू ट्यूब का अर्निंग कोर्स 10 अप्रेल 2016 से शुरू होगा.ये कोर्स 20
दिन का होगा.इसमें रोजाना 1 घंटा आपको ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाएगी.और 30 मिनट उससे
रिलेटिड सवालों के जवाब दिए जायेंगे.और रोजाना होम वर्क भी दिया जायेगा.
इन कोर्स में आप यू ट्यूब पर चैनल बनाने से लेकर विडियो बनाने
एडिटिंग करने और अपलोड करने और उनके जरिये अर्निंग के प्रोसेज को समझेंगे.इसके साथ
ही यू ट्यूब Seo से
सम्बन्धित जानकारियां भी दी जाएँगी.कोर्स की फीस 4,000 रूपए है जो आपको ज्वाइन करते समय
जमा करवाने होंगे.उसके बाद आप यू ट्यूब पर इन्फो टैक हिंदी लाइव में अपने घर पर रहते
हुए ट्रेनिंग हासिल कर सकेंगे.ज्यादा जानकारी के लिए आप मुझे कॉल कर सकते हैं.
2. Blogger SEO Course
ब्लोगर SEO कोर्स 1 मई 2016 से ऑनलाइन शुरू होगा.ये कोर्स 20 दिन का होगा.इसमें
भी रोजाना आपको एक घंटा लाइव ट्रेनिंग दी जाएगी.और 30 मिनट सवालों के जवाब दिए
जायेंगे.और उसके बाद आपको प्रेक्टिकल के लिए होम वर्क दिया जायेगा.
इस कोर्स में हम ब्लॉग बनाने से लेकर गूगल एडसेंस के जरिये अर्निंग करने
के पूरे प्रोसेज को समझेंगे.इसके साथ की वर्ड रिसर्च ,ऑनलाइन स्टोर ,रिव्युज लिखने
,आर्टिकल्स लिखने के साथ ही आपको ब्लोगर SEO की कम्प्लीट ट्रेनिंग भी दी जाएगी.
आप इस कोर्स के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए मुझे कॉल
कर सकते हैं.
इस कोर्स को करने के बाद आप अपना खुद का एक ब्लॉग शुरू कर सकेंगे ,और
उसके जरिये आप अर्निंग शुरू कर सकेंगे.ब्लॉग की कम्प्लीट सेटिंग्स के बारे में
समझाया जायेगा ,उसके रेंकिंग फेक्टर्स के बारे में ,और उसके ट्रेफिक बढ़ाने ,उसे सर्च
इंजन्स तक पहुंचाने वगैरा जैसे कई SEO वर्क्स आपको सीखाये जायेंगे.
इस ब्लोगर SEO कोर्स की फीस है 4,000 रूपए.जो की आपको ज्वाइन करते समय जमा करवाने
होंगे.उसके बाद 20 दिन आपको ये कम्प्लीट कोर्स करवाया जायेगा.कोर्स के बाद आपको 2 माह हमारा ऑनलाइन सपोर्ट भी रहेगा.आपके
वर्क से रिलेटिड हर सम्भव सहायता भी की जाएगी.
3. Affiliate Marketing
एफ़िलिएट मार्केटिंग यानि ऑनलाइन मार्केटिंग करके अलग अलग कम्पनियों
के प्रोडक्ट को बेचना.और उसमे अपना मुनाफा कमाना.हमारे इंडिया में इस फिल्ड में
काफी ज्यादा लोग वर्क करके हर महीने लाखों रूपए कमा रहे हैं.ये एक सेल्स फिल्ड है
,जिसमे आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के भी काफी ज्यादा रूपए कमा सकते हैं. ये कोर्स
21 मई 2016 से शुरू होगा.इसमें ऑनलाइन मार्केटिंग के सभी लोकप्रिय तरीके आपको
सीखाये जायेंगे.जिनकी मदद से आप घर बैठे पार्ट टाइम या फुल टाइम वर्क करके अच्छी
अर्निंग कर सकते हैं.इसके साथ ही आपको बड़ी बड़ी कम्पनियों के साथ ऑनलाइन वर्क करने
के तरीके भी सीखाये जायेंगे.
अगर आपने इस फिल्ड में पूरी मेहनत से काम कर लिया तो आपको कोई भी जॉब करने की जरुरत नही रहेगी.आप चाहें तो अपनी खुद की ऑनलाइन शॉप खोलकर उसमें भी ऑनलाइन प्रोडक्ट्स को बेच सकते हैं.और अच्छे खासे रूपए कमा सकते हैं. ये कोर्स भी 20 दिन में आपको कम्प्लीट करवाया जायेगा.इसकी फीस 4000 रूपए है.जो की आपको जोइनिंग के समय जमा करवाने होंगे.इसमें भी 1 घंटा रोजाना ट्रेनिंग दी जाएगी.उसके बाद प्रेक्टिकल के लिए होम वर्क दिया जायेगा.
अगर आपने इस फिल्ड में पूरी मेहनत से काम कर लिया तो आपको कोई भी जॉब करने की जरुरत नही रहेगी.आप चाहें तो अपनी खुद की ऑनलाइन शॉप खोलकर उसमें भी ऑनलाइन प्रोडक्ट्स को बेच सकते हैं.और अच्छे खासे रूपए कमा सकते हैं. ये कोर्स भी 20 दिन में आपको कम्प्लीट करवाया जायेगा.इसकी फीस 4000 रूपए है.जो की आपको जोइनिंग के समय जमा करवाने होंगे.इसमें भी 1 घंटा रोजाना ट्रेनिंग दी जाएगी.उसके बाद प्रेक्टिकल के लिए होम वर्क दिया जायेगा.
डियर रीडर्स ,और माताओं और बहनों ,गर्मी की छुट्टियाँ आ रही हैं ,अगर
आप चाहे तो इनका फायदा उठाकर कुछ नया सीख सकते हैं.जिससे आपको जिन्दगी भर फायदा
मिलेगा.हो सकता है की इसी में आपका कैरियर बन जाये.अगर आप कुछ करना चाहते हैं
जिन्दगी में आगे बढ़ना चाहते हैं ,और ऑनलाइन अर्निंग करके कुछ एक्स्ट्रा इनकम शुरू
करना चाहते हैं ,जो आपको जिन्दगी भर पेंशन की तरह मिलती रहे तो आपके लिए ये एक
गोल्डन चांस है. आप इन कोर्सेज को कीजिये और ऑनलाइन अपना कैरियर बनाइए.
नोट : इन कोर्सेज में आपको कम्प्लीट ट्रेनिंग दी जाएगी.और आपको अपने
तजर्बे की रौशनी में सब कुछ सीखाया जायेगा.लेकिन इस बात की गारंटी बिलकुल भी नही
रहेगी की आप 100% ऑनलाइन अर्निंग करेंगे.क्यूँ की ये सब आपकी अपनी मेहनत पर निर्भर
करता है की आप कितना वर्क कर पाते हैं.आप अगर इसमें जैसा सीखाया जाये उसी तरीके पर
वर्क करेंगे तो मै उम्मीद करता हूँ की आपको कभी भी मायूसी नही होगी.और आप कामियाबी
की सीढियाँ चढ़ते जायेंगे.सब कुछ आपकी अपनी मेहनत पर निर्भर करता है.होनहार और प्रतिभावान
लोग हमेशां आगे बढ़ते हैं.बस आपके अन्दर काम का जूनून होना चाहिए.
जो करना जानते हैं सोच कर रह जाया नही करते ,
मुसाफिर मंजिलों के थक कर सो जाया नही करते ,
जो करना है अभी कर लो ,जवानी चार दिन की है ,
ये लम्हे जिन्दगी में बार बार आया नही करते.
कोर्सेज के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करने ,और ऑनलाइन जोइनिंग
करने के लिए अपनी सीट बुक करवाने के लिए सम्पर्क करें:
( ये कोर्सेज अब 2017 में कम्प्लीट हो चुके हैं , अब आप इन कोर्सेज को ज्वाइन नही कर सकते ,हाँ अब आप इन कोर्सेज की डीवीडी मंगवा सकते हैं )
Info Tech Hindi Online Academy
Aamir Ali
Website : http://www.infotechhindi.net/
Blog : http://masters-tach.blogspot.in/
YouTube Channel : https://www.youtube.com/c/InfoTechHindi2692
Facebook : https://www.facebook.com/Aamir2692
Google Plus : https://plus.google.com/u/0/+InfoTechHindi2692
Twitter : https://twitter.com/aamir2692
Email : aamir2692@gmail.com
Mobile No.: + 91 9610945628
Aamir Ali
Website : http://www.infotechhindi.net/
Blog : http://masters-tach.blogspot.in/
YouTube Channel : https://www.youtube.com/c/InfoTechHindi2692
Facebook : https://www.facebook.com/Aamir2692
Google Plus : https://plus.google.com/u/0/+InfoTechHindi2692
Twitter : https://twitter.com/aamir2692
Email : aamir2692@gmail.com
Mobile No.: + 91 9610945628
कोई टिप्पणी नहीं
Agr aapko ye post pasand aayi to apni keemti raay niche comments box me jarur likhen.
Comment Box me koi bhi Link share karna allow nhi hai.yahan koi bhi apne blog post ya ads vgaira ke link ya comments na kre.