Online Paise Kamane Ke 6 Tarike ऑनलाइन रूपए कैसे कमायें छह तरीके हिंदी में

Dear readers,, आज की पोस्ट सभी female के लिए है.हमारे देश India  में women’s  में भी एक से बढ़कर एक  talent के धनी हैं.जिनमे इतनी  talent छुपी हुई है की अगर वो सामने आ जाये तो society  को काफी ज्यादा benefits मिले.या उनको उनका जायज मकाम मिले.आज के इस digital  युग में women’s का घर बैठे online  working करना ज्यादा मुश्किल कार्य नही रहा.ऐसे बहुत से तरीके हैं जिन पर अगर women’s चाहें तो work at home कर सकती हैं ,और उससे good income earn कर सकती हैं ,बस आपके अन्दर talent होनी चाहिए.



कौन कौन से ऐसे works हैं जिन्हें women’s अपने घर पर रहकर भी कर सकती हैं ? Let us know about it.

आज कल data entry  और कई तरह के fake works बताकर कई बेईमान लोग women’s को बेवकूफ बना कर अच्छे खासे रूपए ऐंठ लेते हैं ,और उनके चक्कर में इन्हें कोई फायदा भी नही होता बल्कि नुकसान उठाना पड़ जाता है ,इसलिए सभी women’s से निवेदन है की किसी भी online jobs वगैरा पर आँख बंद करके भरोसा करने के बजाय किसी एक्सपर्ट की राय लेना न भूलें.इससे आप अन्होने नुकसान से बच जाएँगी.अगर आपको online works करना ही है तो real ways पर करें ,जिन पर लाखों लोग कर रहे हैं ,आप इन ways को समझें ,और इस पर वर्क करें.अगर आपको इनसे related किसी भी प्रकार की help की जरुरत पड़ती है तो आप निसंकोच हमसे संपर्क कर सकती हैं.




1. Blog writing

अगर आपको writing articles का शौक है तो आप अपना blogs बनाकर उसमे अपनी पसंद के articles लिखें.और उन blogs का सही तरीके से promotion करें ,और ज्यादा से ज्यादा reader's को उस blogs पर लायें ,कुछ ही दिनों में आपको इसका result नजर आने लगेगा.Blog writing के साथ आप अपने blogs  पर Google Ad Sense के एड लगाकर उससे good earnings कर सकती हैं.अब तो Google also supports Hindi language  ,तो आप चाहें तो Hindi language में भी blogs  लिख सकती हैं.अच्छा लिखें उससे पाठक आकर्षित होंगे ,और आपके साथ जुड़ेंगे.और अगर आपकी blog rank  कर जाती है तो फिर आपको इतनी Google Ad Sense earnings  होगी जितना आपने सपने में भी नही सोचा होगा.
जो लोग काफी समय से bloging के क्षेत्र में work कर रहे हैं और अभी तक कोई earnings  नही कर पाए तो  I think  से या तो वो सिर्फ अपना hobbies  पूरा कर रहे हैं या फिर time pass कर रहे हैं.क्यूँ की अगर वे इस filed में Professionally work  करते और इसे serious लेते तो अभी तक good earnings कर चुके होते.blog किस subjects पर लिखें ? और blogs की professional settings  कैसे करें और अगर आपको इससे related help चाहिए तो आप यहाँ clickकरके हमसे contact  कर सकतीहैं.

2. Online Shop

blog की तरह एक और filed है जिसे online shop  भी कहा जाता है इसमें आपको अपनी एक website, बनानी होगी ,जहाँ आपको अलग अलग companies  के product and services के review लिखने होंगे.उसके बदले में वो companies  आपको रूपए देंगी.इसके लिए आपके अन्दर Art of writing का होना जरुरी है.और इसमें आप अपने product and services  को भी बेच सकती हैं.उससे भी आप best benefit  हासिल कर सकती हैं.ये बिलकुल  same shop  ही होती है जिसे आप बिना किसी product को ख़रीदे भी start कर सकती हैं.बस आपको इसके professional setup के लिए कुछ खर्च करना पड़ेगा.उसके बाद आप इन online shop को बिना किसी investment के चला सकती हैं.India के बाहर ज्यादातर women’s इस work को घर बैठे कर रही हैं और इसमें उन्हें काफी success  भी मिल रही है.आप भी अगर कुछ नया करने का जज्बा रखती हैं तो आपको भी इस पर work शुरू करना चाहिए.इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप हमसे contact कर सकती हैं ,आपको इसके बारे में सभी जानकारियां दी जाएँगी.

3. Affiliate Marketing

भारत में इस समय Affiliate Marketing की काफी धूम है ,और लोग Google Ad Senseसे भी ज्यादा इससे earnings कर रहे हैं.और ये सबसे best वो work है जिसे आप घर बैठे भी कर सकती हैं और इससे काफी good earnings कर सकती हैं.मेरे तजर्बे के मुताबिक इस फिल्ड में mostly women’s सफल हो जाती हैं. Affiliate Marketing में आपको अलग अलग companies के products को online sell होता है ,चाहे आप उसे अपने blog or website के जरिये बेचें या social media के जरिये ,आपको पर सेल पर एक fixed commission मिलता है ,जिसे आप अपने bank account  में जब चाहें transferकर सकती हैं. Affiliate Marketing पर Info Tech Hindi की तरफ से एक course भी करवाया जा रहा है आप चाहें तो उसे YouTube पर यहाँ क्लिक करके देख सकती हैं.यहाँ आपको इस field के बारे में काफी जानकारियां मिल जाएँगी.

4. YouTube Channel

अगर आपके अन्दर कोई कला है तो आप उसके video बनाकर YouTube पर अपलोड करके भी good earnings कर सकती हैं.जैसे खाना बनाना ,beauty tips, हेल्थ से सम्बंधित ,या female sexual related ,singing ,संगीत बजाना ,dancing, teaching, children related to raising knowledge ,stories, poems, politics या जो कुछ भी work आपको अच्छा करना आता हो तो आप उसे शेयर करके उसे केश करवा सकती हैं.YouTube पर आपको एक professional channel बनाना होगा ,उसके बाद आपको अपने video बनाकर upload करने हैं ,जितने ज्यादा लोग आपके videos को देखते हैं ,जितने मिनट देखते हैं उसके हिसाब से YouTube आपको रूपए देता है इसके लिए blog or website वगैरा किसी भी चीज की जरुरत नही होती ,बस आप अपने Mobile से ही video बनाकर upload कर सकती हैं.

अगर आपका video viral हो जाता है तो समझो आपको इतनी earning होगी ,जितना आपने सोचा भी नही होगा.YouTube एक ऐसा video platform है जो आपको रातों रात अपनी filed में Star बना सकता है.आपने ऐसी कई मिसालें सुनी होंगी की किसी ने अपना कोई Video upload किया और वो viral हो गया जिससे उसे इतनी popularity मिली की उसे किसी बड़ी company ने या किसी film director ने चांस दे दिया.YouTube आज के दौर में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला video platform है ,जहाँ कोई भी अपनी talent  के जरिये लाखों करोड़ों लोगों तक पहुँच सकता है.और उससे good earnings कर सकता है.Google Ad Sense के बाद मेरे हिसाब से सबसे ज्यादा लोग YouTube के जरिये ही earning  कर रहे हैं.

5. Social Media

अगर आप social media पर active रहती हैं ,और आपको follow करने वाले लोगों की संख्या लाखों में है तो आप अपनी इस popularity को केश करवा सकती है.और इससे अच्छे रूपए भी कमा सकती हैं.यहाँ आप चाहे तो Affiliate Marketing  के जरिये product and services को अपने reference से बेच सकती हैं और good commission प्राप्त कर सकती हैं ,और आप चाहें तो अपनी blog or website या YouTube Channel को भी promote करके good traffic हासिल कर सकती हैं.मेरे नोलिज के मुताबिक social media पर जितना good works women’s कर सकती हैं ,उतना शायद पुरुष भी नही कर सकते.क्यूँ की social media पर women’s के फोलोवर्स की संख्या ज्यादा होती है इसलिए वो ज्यादा फायदा उठा सकती हैं.बदकिस्मती ये है की social media का यूज ज्यादातर Time pass करने के लिए किया जाता है हालाँकि इसमें  Professionally वर्क करके काफी good earnings भी की जा सकती है.

6. Free Lancing

अगर आपने कोई courses किये हुए हैं तो आप free Lancing sites  पर अपनी services देकर उनसे रूपए कमा सकती हैं.internet पर ऐसी बहुत सी free Lancing कम्पनियां हैं जहाँ पर millions of daily customer  आते हैं और online works करवाते हैं ,उसके बदले में रूपए देते हैं.इनमे graphic designing, web development, photo shop, Corel Draw, ,जैसे कोर्स के professionals  की जरुरत हमेशां बनी रहती है.आपको इन free Lancing sites पर जाकर अपना account बनाना पड़ता है ,उसमे आपको अपनी profile में सब कुछ लिखना होता है जो जो works आप कर सकती हैं ,तो उनमे से किसी को अगर कोई works करवाना हो तो वे आपसे contact कर सकते हैं.

इन sites पर mostly European customer होते हैं और ये लोग अगर कोई work अपने मुल्क में करवाते हैं तो उसका इन्हें ज्यादा charge pay करना पड़ता है ,इसलिए ये लोग ज्यादातर work online करवाना पसंद करते हैं ताकि इनका काम कम से कम रूपए में हो जाये.इन साइट्स पर ज्यादातर कार्य करने वाले लोग India and Pakistan  होते हैं ,जो की 5 Dollar में भी online work कर देते हैं ,जो की इन्हें बहुत सस्ता पड़ता है ,वर्ना इसी कार्य के इन्हें काफी dollar खर्च करने पड़ते हैं.आप अगर चाहें तो अपनी online services दे सकती हैं ,और इसके बदले  good earnings  भी कर सकती हैं.

Dear readers, फ़िलहाल मैंने Online Earn के 6 real ways  के बारे में आपको बताया जिन पर ज्यादातर लोग online works करके अच्छी earning कर रहे हैं ,अगर आप इनमे से किसी भी क्षेत्र में work करना चाहती हैं ,और इससे सम्बंधित किसी भी प्रकार की सलाह का मशवरा ,या Help चाहती हैं तो आप जब चाहे हमसे संपर्क कर सकती हैं.कई लोग इन फील्ड्स में काफी समय से works कर रहे हैं उनमे से ज्यादातर को यही problems आती है की उन्हें उस फिल्ड में कोई guide करने वाला नही मिलता ,या उनकी कोई सहायता करने वाला नही मिलता.


Info Tech Hindi Academy की तरफ से इसी लिए सभी Hindi Users के लिए Online Help मुहीम की शुरुआत की गयी है ,इस एकेडमी की तरफ से अब तक कई लोगों के Blog and Website और YouTube Channels के Professional Setup किये जा चुके हैं ,और कई लोगों के Google Ad Sense account  को अप्रूव करवाया जा चूका है.आप भी अगर इससे सम्बंधित Help चाहते हैं तो आप निसंकोच संपर्क कर सकते हैं.हम ये चाहते हैं की Hindi Users भी Online works करें और खास तौर पर हमारी माताएं और बहने जो talented हैं ,वो अपनी talent को सभी तक पहुंचाएं और उससे फायदा हासिल करें.Online earnings के गलत तरीकों में पड़ने के बजाय आप सही तरीकों पर proper works करें आपको जरुर कमियाबी मिलेगी.

Info Tech Hindi




Here you can read about how to earn money online in hindi, how to make money online in india, how to make money online in india in hindi, make money online fast, how to make money online, online paise kamane ke tarike, best way of earning money online, the best way to earn money, adsense earning, online kamai, how to earn money online in india without investment, make money at home, how to make money in india, make money in india in hindi, earn money from home, how to make money online in india for free, online paise kese banae, make money.


कोई टिप्पणी नहीं

Agr aapko ye post pasand aayi to apni keemti raay niche comments box me jarur likhen.

Comment Box me koi bhi Link share karna allow nhi hai.yahan koi bhi apne blog post ya ads vgaira ke link ya comments na kre.