Looking for internship: तो ये Website आसान करेंगी आपका काम


इन दिनों JOB से पहले  INTERNSHIP जरूरी माना जाने लगा है। अगर सही जगह से  INTERNSHIP कर लेते हैं, तो फिर JOB के OPPORTUNITY भी बढ़ जाते हैं। अगर आप भी  INTERNSHIP की तलाश  (search ) में हैं, तो कुछ Sites हैं, जहां पर आप मौके तलाश सकते है। You can look for opportunities-



internship-website


1. इंटर्नशाला (Internships)


Every year बहुत सारे STUDENTS को उनकी Favorite जगह या COMPANIES में  INTERNSHIP नहीं मिल पाती है। ऐसे ही STUDENTS के लिए यह एक बढ़िया PLATFORM हैं, जहां वे अपने लिए Better company का चुनाव कर सकते हैं। यहां पर Delhi-NCR के साथ-साथ देश के अन्य प्रमुख Metro cities में भी  INTERNSHIP की तलाश की जा सकती है।  INTERNSHIP की Popular Categories की बात करें, तो यहां Part-time, Engineering, NGO, MBA, Design, Science, Media, Humanities आदि प्रमुख हैं। इसके अलावा, यहां पर Android, Digital Marketing, Web Development and Internet of Things  जैसे क्षेत्रों में Training भी ले सकते हैं। अच्छी बात है कि यह site आपको International INTERNSHIP में भी मदद करती है। इसके लिए यहां पर आपको register करना होगा।

2. हेलो इंटर्न (Halo intern)


इस Site की Specialty है कि यहां आप Country  में  INTERNSHIP तलाश करने के साथ-साथ Global INTERNSHIP भी खोज सकते हैं। यहां पर Keywords, Skills and JOB Titles के हिसाब से भी Search किया जा सकता है। Location and Company के आधार पर कहां  INTERNSHIP करना चाहते हैं, उसे अपनी सुविधा के हिसाब से चुन सकते हैं। यहां पर Categories of companies, startups and NGO दी गई है। जिस Organization में  INTERNSHIP करना चाहते हैं, उसके लिए apply कर सकते हैं। इसके अलावा, यहां पर Latest  INTERNSHIP, Featured  INTERNSHIP और Category of trading events भी दी गई है। Latest  INTERNSHIP में आपको किन COMPANIES में  INTERNSHIP की Vacances है, उनकी जानकारी मिल जाएगी। हालांकि वहां भी पहले आपको register करना होगा।

3. मेक इंटर्न (Make intern)


यह भी  INTERNSHIP JOB तलाशने का अच्छा PLATFORM है। यहां पर India के अलावा, Singapore, South Africa, Melissa, UAE  जैसे countries में  INTERNSHIP JOB सर्च करने की सुविधा दी गई है। यहां पर Office  INTERNSHIP, कैंपस  INTERNSHIP और Virtual  INTERNSHIP Offer किए जाते हैं। Country के सभी प्रमुख Cities में आप इस तरहकी job को तलाश सकते हैं।

Website- www.makeintern.com

कोई टिप्पणी नहीं

Agr aapko ye post pasand aayi to apni keemti raay niche comments box me jarur likhen.

Comment Box me koi bhi Link share karna allow nhi hai.yahan koi bhi apne blog post ya ads vgaira ke link ya comments na kre.