Start Career in Music and Singing संगीत में CAREER कैसे बनायें
आज
हम बात करने जा रहे हैं
“Music या संगीत में
CAREER कैसे बनायें”इसमें CAREER की क्या संभावना
हैं, संगीतकार बनने के लिए क्या
करें आदि आदि इन्हीं सवालों के जवाब देने
के लिए आज हम आपके
लिए इस पोस्ट को
लेकर आयें हैं | चलिए जानते हैं क्या हैं MUSIC और कैसे इस
क्षेत्र में CAREER बनाया जा सकता है
|
शुरू
करने से पहले मैं
आप लोगों को बता देना
चाहता हूँ कि MUSIC कोई Course नहीं है जिसे आप
कोई SCHOOL या COLLEGE में
जाकर सिख जाएं यह एक कला
(आर्ट) हैं अगर आप एक सफल
म्यूजिसियन या सिंगर बनना
चाहते हैं तो आपको इसके
लिए MUSIC यानि संगीत को अपने भीतर
खोजना होगा| यदि आपको लगता हैं कि आप इस
क्षेत्र में कुछ कर पाएंगे तभी
आपको यह इस क्षेत्र
में कदम रखना चाहिए |
MUSIC या संगीत में CAREER कैसे बनायें Starting a Career in Music
कुछ
लोग सोचते हैं कि MUSIC इंडस्ट्री
में बहुत नाम, शोहरत और पैसा है तो यही
तो CAREER के लिए यही
सही निर्णय होगा वो बिलकुल गलत
हैं आप सिर्फ पैसा
कमाने के लिए MUSIC
से नहीं जुड़ सकते | इस क्षेत्र से
जुड़ने के लिए आपका
लगाव दिल से होना चाहिए
MUSIC के लिए |
1. कहाँ सीखें MUSIC (Where to Learn MUSIC)
MUSIC
सिखाना जितना जल्दी शुरू किया जाये उतना ही बेहतर होता
है अगर आप बचपन से
ही MUSIC सिखोंगे तो आप सुर,
ताल आदि को बारीकी से
समझ पाओगे. तो यदि आपके
शहर में कोई MUSIC Class या कोई अन्य
संस्था है जो प्रारंभिक
MUSIC सिखाता है तो आप
Use जॉइन कर सकते हैं
| कुछ महीनों बाद आपका रिजल्ट आपको दिखाई देगा,अब जाकर आपको
लगता हैं कि आप इस
इंडस्ट्री में कुछ कर सकते हैं
तो ही कोई आगे
कदम उठायें |
2. MUSIC या सिंगिंग के लिए Course (Course for MUSIC or Singing)
वैसे
तो एक संगीतकार (musician) बनने के
लिए कोई Course खास Course नहीं करना पड़ता फिर भी MUSIC की
थोड़ी समझ हैं और जैसा मैनें
ऊपर बताया कि MUSIC के
लिए लगाव बहुत गहरा होना चाहिए वह है तो
MUSIC से सम्बंधित इन Course में प्रवेश ले सकते हैं
| ये निर्भर करता है आपके education पर
कि अभी आप किस स्तर
पर है |
3. दसवीं के बाद MUSIC Course (MUSIC Courses after Tenth)
Certificate in
Music :
Diploma in Music
Certificate in
instrument
4. बारहवीं के बाद MUSIC Course (MUSIC Courses After 12th)
Bachelor of Music
(B. Music)
BA in Music
BA (Hon) Music
BA (Hon) Shastriy
Sangit, classical music
5. Graduation के बाद MUSIC Course (MUSIC Courses After Graduation)
Master of Music
(M. Music)
MA in Music
M.Phil Music
6. Post Graduation के बाद MUSIC Course (MUSIC Courses After Post Graduation)
Ph.D in Music
इसके आलावा और भी कई Course हैं जो आप देश के कई विभिन्न COLLEGE जैसे
IPS Academy (
School of Fine Arts and Music, Indore)
Bhartiy Sangeet
Mahavidhyalay, Gwalior
University of
Mumbai (Department of Music)
Bengal Music
College , Kolkata
Allahabad
University (Music and Arts)
Devi Ahilya
Vishwvidhyalay Indore
एवं अन्य कई Reputed COLLEGE से कर सकते है |
MUSIC
के लिए सेल्फ प्रैक्टिस भी बहुत जरुरी
है MUSIC
के लिए| इसके
लिए आप Internet की मदद या
अपना इंस्ट्रूमेंट पर अपने फ्री
टाइम में प्रैक्टिस भी करते रहें
आपके लिए जरुरी है | जितना ज्यादा आप प्रक्टिक करोगे
उतनी ही सुधार आपमें
आएगा और उतना ही
अच्छा होगा आपके CAREER के लिए |
कोई टिप्पणी नहीं
Agr aapko ye post pasand aayi to apni keemti raay niche comments box me jarur likhen.
Comment Box me koi bhi Link share karna allow nhi hai.yahan koi bhi apne blog post ya ads vgaira ke link ya comments na kre.