Whatsapp Account Ko Delete Kaise Kare Hindi Me वाट्स अप अकाउंट को डिलेट कैसे करें



Whatsapp Account Ko Delete Kaise Kare Hindi Me वाट्स अप अकाउंट को डिलेट कैसे करें
Whatsapp दुनियां की सबसे ज्यादा use की जाने वाली Chat App है इसमें किसी को कोई शक नही है लेकिन कभी ये Appसिरदर्द भी बन जाती है.कई बार आपके Whatsapp Number वायरल हो जाने पर काफी ज्यादा Spam Massagesआने शुरू हो जाते हैं जिनका कोई समाधान भी नही निकल पाता.
अगर आप अपना Whatsapp Remove करके दुबारा Install करते हैं तब भी वो सब कुछ Groups massages और चैट सब नज़र आने लगता है.इसका एक मात्र हल यही नज़र आता है की अपने Whatsapp के नंबर वाला Account को Delete करके दुबारा दुसरे Number से Whatsapp Account बना लेना चाहिए.
Whatsapp Account Ko Delete Kaise Kare

एक बार जब आप अपने नंबर वाला Whatsapp Account Delete कर देते हैं तो उस नंबर पर Whatsapp Show नही होता.अकाउंट डिलेट करने से पहले सभी ग्रुप्स और डाटा वगैरा को रिमोव कर दें उसके बाद अपना अकाउंट डिलेट करें.डिलेट करने के बाद वाट्स अप को Reinstall करें और नए नंबर से दूसरा वाट्स अप अकाउंट बना लें उसमे सिर्फ जरुरी कॉन्टेक्ट्स को ही एड करें.

How to Delete Waatsapp Account in Hindi  व्हाट्सऐप अकाउंट कैसे डिलीट करें

Whatsapp Account खोलें और Settings में Screen पर दाहिनी तरफ सबसे नीचे Settings का Option मिलेगा.
 Android पर Main Screen पर दाहिनी तरफ सबसे ऊपर तीन Dot पर Tap करें और फिर Setting पर Click करें।
Windows Phones पर 'More' में जाएं और Settings पर टैप करें।
Accounts पर टैप करें।
Delete My Account पर टैप करें।
अपना Phone Numberडालें और Delete My Account पर टैप करें।

इस पूरी प्रक्रिया के बाद आपका Whatsapp Account Permanent Delete हो जाएगा। आपके Phone से आपका पूरा Whatsapp Account Data खत्म हो जाएगा। और अगर आपने Whatsapp Data का कोई Backup लिया है तो वह भी Delete हो जाएगा। इसके बाद आप उसी Phone Number के साथ एक New Whatsapp Account बनाते हैं तो कोई भी Old Data नहीं मिलेगा। आपके सभी Old Groups, Massage या और कोई भी Dataनहीं मिलेगा।


उम्मीद करता हूँ की आपको ये जानकारी Whatsapp Account Ko Delete Kaise Kare Hindi Me वाट्स अप अकाउंट को डिलेट कैसे करें   पसंद आएगी. इसी तरह आप इस साईट को विजिट करते रहें यहाँ मै रोजाना कुछ न कुछ नया पोस्ट्स करता ही रहता हूँ मेरी यही कोशिश रहती है की आपको 365 दिनों में 365 नयी जानकारियां दूँ.

ये पोस्ट आपको कैसी लगी, इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें.और मेरे साथ सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए

Subscribe My YouTube Channel
Like Our Facebook Page
Join On Google Plus
Follow On Twitter

Aamir Ali


Info Tech Hindi

कोई टिप्पणी नहीं

Agr aapko ye post pasand aayi to apni keemti raay niche comments box me jarur likhen.

Comment Box me koi bhi Link share karna allow nhi hai.yahan koi bhi apne blog post ya ads vgaira ke link ya comments na kre.