Reliance Jio 4G Happy New Year Offer 3 Months Internet Free रिलाइंस जिओ न्यू यर ऑफर तीन महीने इंटरनेट फ्री
Reliance Jio 4G Happy New Year Offer 3 Months Internet Free
रिलाइंस जिओ फॉर जी का हैप्पी न्यू यर ऑफर तीन महीने इंटरनेट फ्री
Reliance Jio 4G Internet का Welcome Offer जो की 3 December 2016 को ख़त्म होने जा रहा था इस बीच Company के चेयरमैन मुकेश अम्बानी ने घोषणा की है की 4 दिसंबर से लेकर 31 मार्च तक Reliance Jio 4G Internet की सभी Services बिलकुल Free रहेंगी.इस New Offer को उन्होंने Happy New Year 2017 Offer का नाम दिया है.
आज की इस पोस्ट में मै आपको इसके बारे में जानकारी दूंगा की इस घोषणा से आपको क्या फायदा होगा.इस पोस्ट को शुरू से आखिर तक पढ़िए और जानिए की हमें इससे क्या क्या फायदे होने वाले हैं.
रिलाइंस जिओ फॉर जी का हैप्पी न्यू यर ऑफर तीन महीने इंटरनेट फ्री
4 December 2016 से 31 March 2017 तक Reliance Jio 4G का New Sim Card खरीदने वाले Customers को Free Calls और Free Internet का फायदा मिलेगा.
वहीं Old Customers जो अभी Reliance Jio 4G Welcome Offer का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनकी Services 1 January 2017 से अपने आप ही Happy New Year 2017 Offer में Upgrade हो जाएंगी, यानी Old Customers को भी Reliance Jio 4G की Free Internet Servicesअगले साल 31 March 2017 तक मिलेंगी और इसके लिए Numbers बदलने की ज़रूरत भी नहीं होगी.
Reliance Jio 4G Happy New Year 2017 Offer Me Kya Khas hai
Reliance Jio 4G ने Mobile Numbers Port सेवा की शुरुआत कर दी है, यानी अब आप Numbers बदले बिना Reliance Jio 4G Network का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके अलावा Reliance Jio 4G के Sim Card की Home Delivery Service की भी शुरुआत हो गई है. मुकेश अंबानी ने बताया कि इस Service को 31 दिसंबर 2016 तक देशभर के 100 बड़े शहरों में Available करा दिया जाएगा.
Reliance Jio 4G के प्रमुख मुकेश अंबानी ने कहा, 'तीन महीने में Reliance Jio 4G दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली Technology Company बन गई है. 83 दिनों में Reliance Jio 4G ने 5 करोड़ से ज़्यादा Customers बनाए. उन्होंने कहा कि पिछले 3 Months में Reliance Jio 4G से हर दिन 6 लाख New Customers जुड़े हैं.
Reliance Jio 4G Internet Happy New Year Offer for New and Old Customers
1. Reliance Jio 4G ने 1 September 2016 को अपनी 4G Internet Services Welcome Offer के साथ लॉन्च किया था. इसके तहत 31 दिसंबर तक Reliance Jio 4G पर सबकुछ Free है.
2. Callings से लेकर SMS तक, Free Internet Daily 4GB, से लेकर Roming तक और अन्य Reliance Jio 4G Services ग्राहकों के लिए बिल्कुल Free हैं.
3. इस New Offer में भी Welcome Offer वाले सारे फायदे मिलते रहेंगे.
4. New Offer में फेयर यूज़ेज पॉलिसी (एफयूपी) में बड़ा बदलाव किया गया है.
5. हर दिन Customers को 4G Internet Speed में 1 GB Internet Data ही मिलेगा जो की पहले 4 GB Daily मिलता था.अम्बानी के मुताबिक देश में हर एक जिओ यूजर प्रतिदिन एक जीबी इन्टरनेट डाटा ही खर्च कर पाता है.
चलिए नोट बंदी के इस दौर में एक अच्छी खबर भी मिली है हम सभी उसका स्वागत करते हैं.वर्ना लोग तो इस सोच में ही परेशान थे की जब Cash ही नही है तो Reliance Jio 4G का Recharge कहाँ से करवाएंगे.मेरे रिव्यू के हिसाब से अगर ये Offer नही आता तो Reliance Jio 4G के कस्टमर जितनी तेजी से इसके साथ जुड़े थे उतनी ही तेजी से इनकी संख्या में प्रतिदिन के हिसाब से गिरावट आती.
Reliance Jio 4G Free Internet Biggest Network in India
मैंने अभी अम्बानी जी का Speech सुना है उन्होंने ये भी दावा किया है की Facebook और Twitter से भी ज्यादा तेजी से लोग Reliance Jio 4G के साथ जुड़े हैं इतने कम समय में Reliance Jio 4G सबसे ज्यादा Customers बनाने वाली पहली कंपनी बन गयी है.इस बात से मै भी सहमत हूँ.
इन सब के साथ ही एक mobile wallets App की भी घोषणा की गयी है ताकि लोग उसे भी PayTm की जगह पर Use कर सकें.उस App से आप वे सभी कार्य कर सकेंगे जो की Paytm से करते हैं यानि Online Payments वगैरा सब कुछ.ये App भी जल्द ही लोंच होने वाली है.इससे भी काफी फायदा मिलेगा.केश लैश भारत के साथ इससे भी Mobile banking को बढ़ावा मिलेगा.
उम्मीद करता हूँ की आपको ये जानकारी Reliance Jio 4G Happy New Year Offer 3 Months Internet Free पसंद आएगी. इसी तरह आप इस साईट को विजिट करते रहें यहाँ मै रोजाना कुछ न कुछ नया पोस्ट्स करता ही रहता हूँ मेरी यही कोशिश रहती है की आपको 365 दिनों में 365 नयी जानकारियां दूँ.
ये पोस्ट Reliance Reliance Jio 4G Happy New Year Offer 3 Months Internet Free आपको कैसी लगी इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें.और मेरे साथ सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए
Aamir Ali
Info Tech Hindi
कोई टिप्पणी नहीं
Agr aapko ye post pasand aayi to apni keemti raay niche comments box me jarur likhen.
Comment Box me koi bhi Link share karna allow nhi hai.yahan koi bhi apne blog post ya ads vgaira ke link ya comments na kre.