Facebook Par Group Video Call Kaise Kare फेसबुक पर विडियो कॉल कैसे करें




Facebook Par Group Video Call Kaise Kare फेसबुक पर विडियो कॉल कैसे करें 
आज काफी दिनों के बाद फिर से Posts Updates करना शुरू कर रहा हूँ.कुछ पारिवारिक कारणों से एक माह से पोस्ट्स नही कर पा रहा था.आज की पोस्ट में आप Facebook के नए फीचर फेसबुक ग्रुप चैट के बारे में पढेंगे.
Facebook Group Call

इस पोस्ट में मै आपको Facebook Group Call के बारे में जानकारी दूंगा ये फेसबुक का एक New Feature है जो हाल ही में लांच हुआ है.ये फीचर Business ,और Educationसेक्टर्स के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा.

फेसबुक का नया फीचर - फेसबुक मैसेंजर पर ग्रुप कॉल कैसे करें

इसमें कोई भी Company अपने सदस्यों के साथ Group Video Chat के जरिये बात कर सकती है और Teachers अपने Students के साथ Online ही Video Calling के जरिये बात कर सकते हैं उनसे Discussion कर सकते हैं.और Online Trainings भी दे सकते हैं.

इसके अलावा आप Facebook के इस New Feature Group Video Calling  के जरिये अपने सभी दोस्तों से एक साथ Online बात कर सकते हैं.मेरी नज़र में ये फेसबुक का अब तक का सबसे Best Feature है.जिससे कई लोगों को फायदा होगा.

Facebook Messenger यूजर किसी Group Video Call के दौरान Screen पर 6 लोगों को एक साथ देख पाएंगे. हालांकि, 50 Users तक Voice या Camera के जरिए जुड़े रह सकते हैं. कंपनी ने एक पोस्ट में लिखा, "कॉल पर 6 से ज्यादा लोग जुड़ जाते हैं, तब सिर्फ ज्यादा बोलने वाले User को ही Screen पर दिखाई देंगे.

Facebook Group Call Kaise Kare in Hindi


1.      सबसे पहले Facebook Messenger को Open करें
2.      अब किसी भी Old Group को ओपन करें या फिर एक New Facebook Chat Group बनाएं
3.      अब Group में Top Right Side की तरफ Video के Icon पर टेप करें

Video Icon पर टेप करते ही Group के सभी Members के पास आपकी Callजाएगी.उनमे से जो भी Call Receive करेंगे वो सभी आपके Group Call में शामिल हो सकेंगे.इनकी लिमिट 50 मेम्बर्स तक की है ,इनमे भी आप जिसका चाहें Call Disconnect कर सकते हैं.

Facebook Group Call Feature for Online Education

Facebook Group Call का नया फीचर हमारे जैसे Online Trainers के लिए बहुत ही उपयोगी है इसकी मदद से हम अपने सभी Students के साथ Group Call के जरिये जुड़ सकते हैं और उनके सवालों के एक साथ जवाब दे सकते हैं.इससे फायदा ये होता है की Group Call में मौजूद सभी लोगों को उसका जवाब मिल जाता है.


Group Call Admin कर सकता है जिसने उस ग्रुप को बनाया है.जैसे की आपने अपने Facebook Messenger पर एक Chat Group बनाया है और उसमे 50 सदस्यों को जोड़ा है तो आप उन सभी को एक साथ Group Call  कर सकते हैं और उनके सवालों के जवाब दे सकते हैं.इस बीच जो आपको ज्यादा परेशान करे आप उसका Call Disconnect भी कर सकते हैं.

Group Call करने के लिए आप अपने New Group में उन्ही लोगों को एड करें जिनके साथ आप Group Chat करना चाहते हैं.उसके अलावा लोगों को एड न करें.Group Chat Feature आप किसी भी कार्य के लिए यूज कर सकते हैं जिसमे आप एक साथ कई लोगों से बात करना चाहते हैं.
ग्रुप चैट के दौरान आपको अपनी Screen पर सिर्फ बोलने वाला ही नज़र आएगा.बाकि सभी उसी को देख सकेंगे.अगर एक साथ ज्यादा लोग बोल रहे हों तो उनमे से 6 लोग आपको स्क्रीन पर नज़र आयेंगे.बाकि आप जब इसका प्रेक्टिकल अनुभव करेंगे तो आपको इसके बारे में और भी बेहतर पता चल जायेगा.

मुझसे भी रोजाना काफी लोग अपने सवालात करते रहते हैं और कई लोग ऐसे भी हैं जो मुझसे Online Trainings ले रहे हैं मुझसे अपने Blogs and Websites बनवाते हैं या Guide Line लेते हैं ,मै भी जल्द ही कोशिश करूँगा की ग्रुप चैट के एक Event का आयोजन करके उन सभी से बात करूँगा और उनके सवालों के जवाब देने की कोशिश करूँगा.



उम्मीद करता हूँ की आपको ये जानकारी Facebook Messenger Par Group Video Chat Kaise Kare –Facebook New Feature 2017  पसंद आएगी. इसी तरह आप इस साईट को विजिट करते रहें यहाँ मै रोजाना कुछ न कुछ नया पोस्ट्स करता ही रहता हूँ मेरी यही कोशिश रहती है की आपको 365 दिनों में 365 नयी जानकारियां दूँ.

ये पोस्ट Reliance Facebook Messenger Par Group Video Chat Kaise Kare –Facebook New Feature 2017 आपको कैसी लगी इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें.और मेरे साथ सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए


Aamir Ali

कोई टिप्पणी नहीं

Agr aapko ye post pasand aayi to apni keemti raay niche comments box me jarur likhen.

Comment Box me koi bhi Link share karna allow nhi hai.yahan koi bhi apne blog post ya ads vgaira ke link ya comments na kre.