Passport banane ke liye kya kya documents chahiye Passport ki jankari hindi
ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई करने का तरीका जो की आप का टाइम बचा सकता है आप को पता है जब हम पासपोर्ट बनवाना चाहते है तो बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पासपोर्ट ऑफिस के चाकर लगाने पड़ते है
इस पोस्ट के जरिये आप अपना पासपोर्ट फॉर्म खुद ही अप्लाई कर सकते और आप अपना टाइम और पैसा दोनों ही बचा सकते है. जिस के कर्ण आप को फायदा ही होगा और कुछ करने का होसला भी बना रहेगा
इसके बाद जब आप पासपोर्ट ऑफिस जाएंगे, तो आपके पास सभी Document मौजूद होंगे। ऐसे में यहां आपको ज्यादा Time नहीं गंवाना होगा
अक्सर हम पासपोर्ट के लिए किसी न किसी के पास जाये और उन से पासपोर्ट बनवाने के लिए इधर उधर बहकते फिरते है जिस के कारन हमारा टाइम करब होता है और कुछ हासिल नहीं होता और उनको सामने से पेसे भी देने पड़ते है.
इस पोस्ट के जरिये आप अपना पासपोर्ट फॉर्म खुद ही अप्लाई कर सकते और आप अपना टाइम और पैसा दोनों ही बचा सकते है. जिस के कर्ण आप को फायदा ही होगा और कुछ करने का होसला भी बना रहेगा
अब आज के बाद ऐसा नहीं होगा क्यों की में आज आप को पासपोर्ट का फार्म भरने का तरीका बताने जा रह हु
ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें पासपोर्ट?
1. सबसे पहले Passport Seva वेबसाइट पर जाएं। यहां नए User पर क्लिक करें, इससे आप Rejection Page पर पहुंच जाएंगे।
2. अब अपने शहर के Passport Office को Click करें। आपका नाम जैसा Document पर लिखा हो, ठीक वैसा ही नाम भरें। फॉर्म को अच्छे से पढ़कर पूरा भरें। इसके बाद रजिस्टर पर Click कर दें।
3. आपका अकाउंट बन चुका है। इसके बाद Passport Seva की Web Site पर वापस जाएं।
4. यहां Login बटन पर Clickकरें।
5. अपना E-Mail ID लिखें और Continue पर Click करें।
6. अपना Email, Password और Image में बने कैरेक्टर्स को Type करें। इसके बाद Login पर Click
करें।
7. Apply for Fresh Passport/Reissue of Passport पर Click करें।
8. इसके बाद आपको दो Optionदिए जाएंगे। या तो आप Online ही फॉर्म भर सकते हैं या फिर फॉर्म को Download कर उसे भरकर फिर वापस Web side पर Upload कर सकते हैं।
9. अगर आप Offline फॉर्म भरना चाहते हैं, तो Click here to download the soft copy of the form पर Click करें। यह Alternative 1 Page पर पहले सबहेडिंग में मौजूद रहता है।
10. वहीं, अगर आप Online फॉर्म भरना चाहते हैं, तो आप Click here to fill the application form online वाले Option पर Click करें। यह Alternative 2 Page के अंदर मौजूद रहता है।
11. इसके बाद आपके सामने नए पासपोर्ट या री-इश्यू, सामान्य या तत्काल, 38 Page या 60 Page के Option आएंगे। अपनी सुविधा के मुताबिक विकल्प चुनकर Next Page पर Click करें।
12. यहां आपको खुद से संबंधित कुछ जानकारियां भरनी होंगी। ध्यान रखें की यहां भरी जा रही सभी जानकारी पूर्ण रुप से सही हों। जब फॉर्म भर जाए तो नीचे दिए गए Submit Application बटन पर Click कर दें।
13. इसके बाद 9वें नंबर के स्टेप में जिस वेबपेज का जिक्र किया गया है, वहां जाएं। यहां View Saved/Submitted Applications पर क्लिक करें।
14. यहां से आप अपनी Application को देख पाएंगे। अब आपको साइड में बने रेडियो बटन पर Click करना है। फिर Pay and Schedule Appointment पर Click करना है।
15. अब Online Payment को सेलेक्ट करें और Next पर Click कर दें।
16. अब आपके शहर में मौजूद पासपोर्ट सेवा केंद्र की सूची स्क्रीन पर आएगी। इसमें Appointment के लिए सबसे नजदीक की तारीख और Time का भी जिक्र होगा।
17. PSK Location के साइड में बने Drop Down Menu में से अपनी सुविधा अनुसार एक विकल्प का चुनाव करें।
18. अब आपके सामने एक इमेज होगी, जिसमें बने शब्दों को टाइप करना होगा। फिर Next पर Click कर दें। इसके बाद Pay and Book Appointment पर Click कर दें।
19. अब आप पेमेंट गेटवे पेज पर पहुंच जाएंगे। जैसे ही पेमेंट हो जाएगा आप दोबारा Passport Seva की Web Site पर पहुंच जाएंगे।
20. यहां Appointment Confirmation का पेज होगा। यहां आपके Appointment की Details भी मौजूद होंगी।
21. इसके बाद आप अपनी Application का Print Out ले लें।
22. अगले पेज पर आप Receipt का Preview देख पाएंगे। एक बार फिर Print Application Receipt पर Clickकरें। ऐसा करने के बाद आप अपने Appointment Conformation का Print Out ले पाएंगे।
23. आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र पर Entry के लिए इस रिसिप्ट के Print Out की जरूरत पडे़गी।
इसके बाद जब आप पासपोर्ट ऑफिस जाएंगे, तो आपके पास सभी Document मौजूद होंगे। ऐसे में यहां आपको ज्यादा Time नहीं गंवाना होगा
उम्मीद करता हूँ की आपको ये जानकारी Online Indian Passport Apply Karne Ka AAsan Tarika पसंद आएगी. इसी तरह आप इस साईट को विजिट करते रहें यहाँ मै रोजाना कुछ न कुछ नया पोस्ट्स करता ही रहता हूँ मेरी यही कोशिश रहती है की आपको नयी जानकारियां दूँ.
ये पोस्ट आपको कैसी लगी, इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें.और मेरे साथ सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए
Aamir Ali
Masters Tech Hindi
कोई टिप्पणी नहीं
Agr aapko ye post pasand aayi to apni keemti raay niche comments box me jarur likhen.
Comment Box me koi bhi Link share karna allow nhi hai.yahan koi bhi apne blog post ya ads vgaira ke link ya comments na kre.