Delete Contact Numbers Ko Dubara Kaise Recover Kare डिलीट हो चुके कांटेक्ट नम्बर्स को दुबारा कैसे रिकवर करें
Delete Contact Numbers Ko Dubara Kaise Recover Kare डिलीट हो चुके कांटेक्ट नम्बर्स को दुबारा कैसे रिकवर करें
Smartphoneयूज करते हुए कभी कभी Phone में मौजूद Contact Numbers की List Delete हो जाती है ऐसे में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. आज की इस पोस्ट में मै आपको अपने फोन के All Contact Numbers List को दुबारा Recoverकरने का तरीका बताता हूँ.
बेहतर ये है की हमेशां अपने फोन में Backup App को जरुर रखें और समय समय पर उसमे अपने फोन का Backup Save रखते रहें ताकि कभी किसी वजह से फ़ोन खराब हो जाये तो उस समय आप उस Backup App की मदद से अपने सभी Contacts की लिस्ट और दूसरा Data दुबारा Recover कर सकें.
डिलीट हुए कॉन्टैक्ट्स को कैसे करें रिकवर?
1. सबसे पहले अपने Android Phone को Computer से Connect करें। फोन को आप USB Cable के जरिए PC से Connect कर सकते हैं. ये प्रक्रिया करते समय आपका फोन 20 फीसदी से ज्यादा चार्ज होना चाहिए।
2. इसके बाद USB debugging को Enter करें। इसके लिए हर Android Phones का तरीका अलग-अलग हो सकता है।
Android 5.0 और उसके बाद के Version के लिए: Settings > About Phone > Build number (7 बार टैप करें)। इसके बाद Settings > Developer options (ऑन करें) > USB debugging (ऑन करें)।
यही Settings Android 4.2 से 4.4.4 Version के लिए भी होगी।
एंड्रायड 3.0 से 4.1 वर्जन के लिए: Settings> Developer options > Tick USB debugging
एंड्रायड 2.0 और इससे पहले के वर्जन के लिए: Settings > Applications > Development > Tick USB debugging
इसके बाद Start Button पर क्लिक करें।
3. आपकी Screen पर एक Popup आएगा जिसमें पूछा जाएगा कि आप किस Category को Recover करना चाहते हैं। इनमें से आप Contact को Select करें।
4. इसके बाद आपके पास Super user की Request आएगी उसमें आपको Allow पर क्लिक करना है। इसके बाद Scanning के लिए Start पर क्लिक कर दें। (अगर आपके पास Super user का Popup bar बार-बार आए तो आप Allow पर तब तक क्लिक करें जब तक वो पॉपअप आना बंद न हो
5. अब एक Window Open होगी जिसमें आपके Contacts होंगे। डिलीट हुए कॉन्टैक्ट्स Red Color से मार्क होंगे और फोन में मौजूद कॉन्टैक्ट्स ब्लैक कलर से मार्क होंगे। आप रेड कलर वाले कॉन्टैक्ट्स को सेलेक्ट करें और रिकवर पर टैप करें।
अपने फोन में डिलीट हो चुके कांटेक्ट नम्बर्स को दुबारा कैसे रिकवर करें
लगातार फोन कॉन्टैक्ट्स का बैकअप लें। इसके अलावा इस तरीके से Android Data Recovery Apps से भी डिलीट हुए कॉन्टैक्ट्स को रिकवर किया जा सकता है। टूटी हुई स्क्रीन के फोन का भी बैकअप लिया जा सकता है। फैक्ट्री रीसेट के बाद भी इससे रिकवरी की जा सकती है।
उम्मीद करता हूँ की आपको ये जानकारी Delete Contact Numbers Ko Dubara Kaise Recover Kare डिलीट हो चुके कांटेक्ट नम्बर्स को दुबारा कैसे रिकवर करें पसंद आएगी. इसी तरह आप इस साईट को विजिट करते रहें यहाँ मै रोजाना कुछ न कुछ नया पोस्ट्स करता ही रहता हूँ मेरी यही कोशिश रहती है की आपको 365 दिनों में 365 नयी जानकारियां दूँ.
ये पोस्ट अपने फोन में डिलीट हो चुके कांटेक्ट नम्बर्स को दुबारा कैसे रिकवर करें आपको कैसी लगी,इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें.और मेरे साथ सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए
Aamir Ali
Info Tech Hindi
कोई टिप्पणी नहीं
Agr aapko ye post pasand aayi to apni keemti raay niche comments box me jarur likhen.
Comment Box me koi bhi Link share karna allow nhi hai.yahan koi bhi apne blog post ya ads vgaira ke link ya comments na kre.