Quick Ways to Shut Down Fast PC and Laptop
Quick Ways to Shut Down Fast PC and Laptop |
लैपटॉप या डेस्कटॉप के शटडाउन की स्पीड कैसे बढ़ाए।
साधारणतया देखा गया है की कई बार हमारा लैपटॉप या डेस्कटॉप शटडाउन होने में बहुत टाइम लगता है।
में आज इसी समस्सया का समाधान लेकर आया हु आप सब के सामने। थोड़ा से रजिस्ट्री में फेरबदल कर के हम अपने सिस्टम के शटडाउन की स्पीड बड़ा सकते है।
आप को केवल करना ये है की -
१. अपने सिस्टम के स्टार्ट मेनू पे जाके Run विंडो को ओपन करे या फिर Win +R का उपयोग करे।
२. जब Run विंडो खुल जाये तो आप उसमे जाके regedit कमांड लिख कर एंटर या ओके press करिये।
३. जब regedit कमांड की भी विंडो(Registry Editor) खुल जाये तो जाये तो उसमे बनी डायरेक्टरी को निचे बताए गए तरीके से पाथ या रास्ते को फॉलो करे।
HKEY_LOCAL_MACHINE/SYSTEM/ CurrentControlSet/Control
४. जब आप Control फोल्डर तक पहुंच गए होतो Control फोल्डर को सिलेक्ट करो।
५. जैसे ही आप Control फोल्डर को सिलेक्ट करते है तो Registry Editor विंडो के सीधे हाथ तरफ कुछ ऑप्शन दिखाई देते है। आप को उन ऑप्शनो मेसे केवल WaitToKillServiceTimeout से काम है।
६. अब आप इस WaitToKillServiceTimeout ऑप्शन के सामने लिखी संख्या पे जाके माउस से right क्लिक करके उस संख्या को मॉडिफाइड या बदल दे याने की यदि 15000 संख्या(Value Data)आपके सिस्टम में दिखाई दे रही है तो उसे बदल के 100 या 150 कर दे।
नोट*: ध्यान दे यह तरीका केवल अति विशेष परिस्थितियों में ही उपयोग करे।
इसके अलावा आप Ctrl + Alt + Del (Control + Alter + Delete )बटनो को एक साथ दबा कर टास्क मैनेजर में जाके शटडाउन पे क्लिक कर के भी सिस्टम को जल्दी बंद कर सकते है।
या फिर
Control key (Ctrl ) को होल्ड या दबाके Turn Off पे माउस से क्लिक कर के भी सिस्टम को जल्दी बंद कर सकते है।
यदि मेरी पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो कृपया कर के अपनी अमूल्य प्रतिक्रिया (Comment ) जरूर दे
इन्फो टैक हिंदी के लिए ये गेस्ट पोस्ट भेजी है
अमित शर्मा
इंदौर (मध्यप्रदेश ) ने.
कोई टिप्पणी नहीं
Agr aapko ye post pasand aayi to apni keemti raay niche comments box me jarur likhen.
Comment Box me koi bhi Link share karna allow nhi hai.yahan koi bhi apne blog post ya ads vgaira ke link ya comments na kre.