How to Join a Blog or Website ? ब्लॉग को कैसे ज्वाइन करें ?

Join a Blog
How to Join a Blog or Website  
किसी भी ब्लॉग और वेबसाइट को कैसे ज्वाइन करें ?How to Join a Blog or Website ? Blog or website ko kaise join kren ? blog ko kaise follow kren ? blog posts email ke jariye kaise haasil kren ?

डियर रीडर्स , आज मै आपको किसी भी blog को join करने का तरीका बताता हूँ। इस बारे में मुझसे कुछ लोगों ने Email द्वारा पूछा था। और कई लोगों ने ये भी बताया था की हमे पता नही है की किसी blog को कैसे join करते हैं। कई blogs आपको पसंद आती है और आप उस blogs के बड़े फेन होते हैं ,लेकिन आपका नाम कहीं भी उस blog के चाहने वालों की लिस्ट में नज़र नही आता। इसके लिए आपको वो blog को join करना होता है ,जब आप किसी blog को join कर लेते हैं तो आपका नाम उस blog के चाहने वालों की लिस्ट में ,यानि blog के फोलोवर्स में नज़र आना शुरू हो जायेगा। इसका तरीका बिलकुल आसान है।मै आपको स्टेप बाई स्टेप बताता हूँ।


1. सबसे पहले अपने Gmail, Yahoo, or Hotmail account द्वारा लॉग इन करें।

2. उसके बाद उस  blog पर जाएँ जो आपको join करना है ,blog पर आपको साइड बार में एक विजेट नज़र आएगा ,जिसमे लिखा होगा Join This Site.

3. उसी Join this Site पर क्लिक करें ,क्लिक करते ही आपसे आपके अकाउंट के पासवर्ड मांगे जायेंगे ,फिर आपको पासवर्ड लिखना है ,और दुबारा साइन इन करना है।

4. साइन इन करने के बाद आपसे पूछा जायेगा की क्या आप इस  blog को फोलो करना चाहते हैं ,इस जगह आपको Done पर क्लिक करना है। बस हो गये आप ,उस  blog के चाहने वालों की लिस्ट में शामिल। अब उस  blog के फोलोवर्स में आपको अपना नाम भी नज़र आने लगेगा।

Dear readers, जिन जिन blogsको आप विजिट करते हैं ,जहाँ जहाँ से आपको  knowledge  सिखने को मिलता है ,जिन्हें आप पसंद भी करते हैं ,तो उन blogs को आपको जरुर join करना चाहिए ,ताकि आपके पसंदीदा लेखक blogger की हौंसला अफजाई हो। उसे भी पता चले की आप भी उसके blog के चाहने वाले हैं। ये भी अपने पसंदीदा blog के समर्थन का एक तरीका है। अगर आप Info Tech Hindi को पसंद करते हैं ,और ये website आपके लिए उपयोगी है ,तो इसे जरुर join करें। Info Tech Hindi के चाहने वालों की list में सिर्फ आपकी ही कमी है।

दूसरा तरीका ये है की आप फॉलो बाय ईमेल के विजेट में अपनी ईमेल आईडी डालें ,और उसे Subscribe कर लें. आपको एक कन्फॉर्मेशन ईमेल मिलेगी। उसमे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आपको कन्फॉर्म करना है.उसके बाद आपको उस Blog or website की सभी posts  ईमेल द्वारा मिलनी शुरू  हो जाएगी।

                                                    Info Tech Hindi

कोई टिप्पणी नहीं

Agr aapko ye post pasand aayi to apni keemti raay niche comments box me jarur likhen.

Comment Box me koi bhi Link share karna allow nhi hai.yahan koi bhi apne blog post ya ads vgaira ke link ya comments na kre.