Best 5 file transfer apps for android बेस्ट पांच फ़ाइल ट्रांसफर एंड्राइड एप

Dear Friends,, आज की पोस्ट में मै आपको Android mobile  की उन 5 Apps के बारे में बताने जा रहा हूँ ,जिसकी मदद से आप एक mobile  से दुसरे mobile  में बड़ी से बड़ी files को  seconds में transferred  कर सकते हैं.चाहे उसकी साइज कितनी भी बड़ी हो आप उसे आसानी से एक से दुसरे mobile  में भेज सकते हैं ,बशर्ते दोनों ही mobile  में Same Apps होना चाहिए.आज कल इसकी जरुरत पड़ती ही रहती है.पहले लोग ये काम ब्ल्यू टूथ के जरिये करते थे लेकिन उसमे काफी ज्यादा समय लग जाता था.


लेकिन इन Apps की मदद से ये काम काफी आसान हो गया है.दूसरा ये की इनकी work speed 4 G से भी ज्यादा होती है.इसलिए जिस फ़ाइल को ब्ल्यू टूथ से transferred  करने में कई मिनट्स लगते थे ,उसी Files को आप इन 5 Apps की मदद से seconds में transferred  कर सकते हैं.ये सभी 5 Apps आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगी.जहाँ से आप इन्हें आसानी से download कर सकते हैं.आइये निचे दिए गये video में देखते हैं की वो 5 Best File transferred  Android 5 Apps कौन कौन सी हैं ,और उनमे क्या क्या खास बात है.और इन Apps के बारे में लोगों की क्या राय है ,और लोगों ने उनको क्या क्या रेटिंग दी है.निचे दिए गये  video को आप जरुर देखें ,और अगर पसंद आये तो Like करें.info tech Hindi का YouTube channel अगर आपने Subscribe नही किया है तो वो भी कर लें ,ताकि आपको सभी Videos ईमेल द्वारा ही मिल जाया करें.
                 
                 

Info Tech Hindi



If you want to know about
best wifi file sharing app android, file sharing app android, best file transfer app for android to pc, best bluetooth file transfer app android, best free wifi file transfer app android, best wireless file transfer app android, fast sharing, android apps, best file transfer app android, best file sharing app android, android to mac file transfer, file transfer from mac to android, transfer data from android to iphone, file transfer application, file sharing apps, best wifi file transfer app android.

कोई टिप्पणी नहीं

Agr aapko ye post pasand aayi to apni keemti raay niche comments box me jarur likhen.

Comment Box me koi bhi Link share karna allow nhi hai.yahan koi bhi apne blog post ya ads vgaira ke link ya comments na kre.