Remove Blue Icon from Desktop कंप्यूटर से ब्लू आइकन कैसे हटायें

      अक्सर कंप्यूटर बहुत ज्यादा इस्तिमाल करने की वजह से कभी कभी कम्प्यूटर के डेक्स टॉप पर एक
 नीली पट्टी दिखाई देने लगती है.बिलकुल उसी तरह जिस तरह से हम प्रोग्राम्स को सलेक्ट करते हैं तो दिखाई देती है.इस प्रॉब्लम से काफी लोगों का वास्ता पड़ता रहता है.आइये आज इसका हल निकलते हैं.
 इसका आसान सा हल :
सबसे पहले आप My Computer पर जाएँ और राईट क्लीक करें ,
उसके बाद Properties पर क्लीक करें ,
और उसके बाद एक नई विंडो खुलेगी.
अब आप उस विंडो में Advanced पर क्लीक करें ,इसमें आपको एक जगह Performance लिखा हुआ नजर आएगा.

इसमें जाकर Settings पर क्लीक करें.अब आपको Visual Effects लिखा हुआ नज़र आएगा.
इस पर क्लीक करें.अब इसमें आपको Custom लिखा नज़र आएगा.
इस पर क्लीक करें. इसमें एक जगह पर "Use drop shadows for icon labels on the desktop" ये लिखा हुआ नज़र आएगा.
इस पर राईट का निशान लगा दें.और ओके कर दें.अब अब कम्प्यूटर को री स्टार्ट कर के देखें
आपको ब्लू आइकन नही दिखाई देगा.
                                                             ''आमिर दुबई.,,

कोई टिप्पणी नहीं

Agr aapko ye post pasand aayi to apni keemti raay niche comments box me jarur likhen.

Comment Box me koi bhi Link share karna allow nhi hai.yahan koi bhi apne blog post ya ads vgaira ke link ya comments na kre.