What is WeChat वी चैट क्या है और इसे कैसे यूज करें
डियर रीडर्स , Audio Video Chat की दुनिया में तरह तरह के Apps आते रहते हैं। इससे पहले मै आपको Skype ,Nimbuzz,Fring वगैरा के बारे में पोस्ट्स कर चुका हूँ ,और इन दिनों सबसे ज्यादा लोकप्रिय Whats app के बारे में भी बता चुका हूँ। आजकल खासकर हमारे भारत में एक Mobile Apps तेजी से लोकप्रिय हो रही है ,और दिनों दिन इसके यूजर्स की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है वो है '' We Chat '' . ये एक मोबाईल एप्लिकेशन है ,
जो की iOS and Android सिस्टम में स्पोर्ट करता है। ये आपको Nokia और Sumsung स्टोर से भी मिल जायेगा। आप वहाँ से भी डाऊनलोड कर सकते हैं। वी चैट भी ऑडियो और विडियो चैट के साथ साथ Live Chat ,Group Chat वगैरा कि सुविधा देता है ,और आप इसे Facebook से कनेक्ट भी कर सकते हैं। आज के लिए इतना ही।
आप We Chat के बारे में ज्यादा जानकारी यहाँ क्लिक करके भी प्राप्त कर सकते हैं।
''आमिर अली ,,
कोई टिप्पणी नहीं
Agr aapko ye post pasand aayi to apni keemti raay niche comments box me jarur likhen.
Comment Box me koi bhi Link share karna allow nhi hai.yahan koi bhi apne blog post ya ads vgaira ke link ya comments na kre.