Large Files Ko Email Me Kaise Send Kare बड़ी फाइल्स को कैसे ईमेल करें
Best Email Services in Hindi Up to 100MB Data Kaise Email Kare
बेस्ट ईमेल सर्विसेज सौ एम बी से बड़ी फाइल्स को कैसे ईमेल करें
100 MB से बड़ी Files को ईमेल द्वारा भेजने के लिए कुछ Best Email Services हैं जिनके बारे में हम आज की पोस्ट में बात करेंगे.ये Email Services Gmail से कई गुना बढ़कर हैं लेकिन इनका ज्यादा प्रयोग नही किया जाता.और ज्यादातर लोग इनके बारे में नही जानते.
ज्यादातर लोगों ने Gmail पर अपना Accountबनाया हुआ है लेकिन Gmail में 100 MB से बड़ी Files को इतनी आसानी से एक से दूसरी जगह नही भेजा जा सकता.हाँ Google Drive के जरिये भेजा जा सकता है लेकिन काफी लोगों को इसका प्रयोग करना नही आता.
वैसे तो Gmail के अलावा भी काफी सारी Email Services हैं जिन पर आप अपना Email Account बना सकते हैं और उनमे बड़ी से बड़ी फ़ाइल को भी Emailद्वारा एक से दूसरी जगह पर भेज सकते हैं.
आज की पोस्ट में मै आपको उन Email Services के बारे में बताऊंगा जिनके बारे में ज्यादातर लोग नही जानते.आइये जानते हैं की वो कौन कौन से Email Services हैं जो Gmail का विकल्प हो सकती हैं और जिनकी मदद से बड़ी से बड़ी फ़ाइल को भी भेजा जा सकता है.
BOX MAIL
Box- Gmail पर भले ही Data Storageक्षमता और Single Mail Sending Capacity सीमित हो, लेकिन बावजूद इसके यह हर Advance Features से लैस है.गूगल की Google Plus , Google Drive ,Photo, YouTube, Maps, News जैसे Feature आपके ईमेल के साथ Attach रहते हैं. इसीलिए इस Email Services को दुनिया भर में 900मिलियन से ज्यादा Customers Use करते हैं.
YAHOO MAIL
Yahoo Mail- Gmail के बाद दुनिया भर में Email के लिए सबसे ज्यादा लोग (करीब 300 मिलियन) Yahoo की Email Services इस्तेमाल करते हैं. हाल ही में Yahoo ने Customers के लिए Storage Space की सीमा बढ़ा दी है. अब Yahoo की यह Email Services अपने हर उपभोक्ता को 1 TB (टेराबाइट) यानी एक 1000GB का Data Storage Space मिलता है.
Online Data Storage और Saving के लिहाज से यह Best Platform है। इसके अलावा यह Heavy Files को Attach Email भेजने के लिए भी बेहतर है। याहू से आप 100MB तक की Files Upload कर ईमेल कर सकते हैं। भले ही पिछले दिनों Yahoo के बिकने की खबर आपने सुनी हो, लेकिन इससे आपकी Email Services पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। यदि आप छह महीने तक अपना Email Account Log In नहीं करते, तो आपके अकाउंट का याहू Inactive (समाप्त) कर देगा। इस Online Chat Messenger की सुविधा भी Availableहै।
MAIL.COM
Mail.com- अगर सभी Email Services पर Storage data की सीमा सिरदर्द लगती है, तो रुख कीजिए Mail.com का। इस Email Services पर आपको Unlimited data Storage मिलेगा। यानी आपको अपना Inbox व्यवस्थित रखने के लिए कभी Email Delete करने की जरूरत ही नहीं। इसके अलावा इस ईमेल सेवा से आप अधिकतम 50MB की File भी ईमेल भेज सकते हैं। इसके अलावा आप अपने Email Address abc@mail.com की जगह abc@xyz.com चुन सकते हैं। यानी @ के बाद अपनी मर्जी का विशेष उपनाम (जैसे- Doctor, Engineer, एशिया आदि) भी जोड़ सकते हैं।
AOL MAIL
AOL MAIL- इस Email Services पर भी Unlimited Data Storage मिलता है और एक 25 MB तक की फाइल ईमेल कर सकते हैं। इस Service पर भी आप Mail.com की ही तरह @ के बाद अपनी मनपसंद उपनाम चुन सकते हैं। इस पर Gmail, Yahoo की तहर Chatकरने के लिए Messenger की सुविधा भी उपलब्ध है।
OUTLOOK MAIL
Outlook- यह Microsoft की ईमेल सेवा है। अगर आप Microsoft के One Drive, Skype, People और कैलेंडर सेवा का इस्तेमाल करते हैं, तो Outlook Email Account पर इन सभी को एक साथ जोड़ (कनफिगर) कर सकते हैं। इस ईमेल पर 5 GB Storage data Free में मिलता है और एक बार में 25MB तक की फाइल इससे Send की जा सकती है। इसे खास बनाता है इसका Automatic Delete System, आपके द्वारा Black Listed Mails को खुद-ब-खुद Delete कर देता है। यहां तक Spam के ये ईमेल आपको Inbox में दिखने से पहले ही यह Advance System Delete कर देता है।
ZOHO MAIL
Zoho Mail- ईमेल पर फिजूल के Advertisementsदिखने से समय बर्बाद होता है। Zoho Mail इसी का इलाज है। चाहे जोहो पर आप Free Service का उपयोग करें या फिर Paid Service को यह Email Website 100 फीसदी Ad Free की गारंटी देती है यानी जोहो पर किसी तरह का कोई Ad Showनहीं होगा। इसके अलावा जोहो आपकी Security का भी पूरा ख्याल रखता है और आपकी सूचनाएं या अन्या Data किसी से साझा नहीं करता। इसके अलावा इस ईमेल सेवा पर आप Automatic Email Inbox को Filter, Label, Folder Shift कर सकते हैं।
हालांकि इस Website पर सिर्फ 5GB तक का Space Free मिलता है। इससे ज्यादा उपयोग के लिए आपको अपने अकाउंट में Space बनाए रखने के लिए या तो अपने Email Delete करने होंगे या फिर More Space खरीदना होगा।
उम्मीद करता हूँ की आपको ये जानकारी Large Files Ko Email Me Kaise Send Kare बड़ी फाइल्स को कैसे ईमेल करें पसंद आएगी. इसी तरह आप इस साईट को विजिट करते रहें यहाँ मै रोजाना कुछ न कुछ नया पोस्ट्स करता ही रहता हूँ मेरी यही कोशिश रहती है की आपको 365 दिनों में 365 नयी जानकारियां दूँ.
ये पोस्ट बेस्ट ईमेल सर्विसेज सौ एम बी से बड़ी फाइल्स को कैसे ईमेल करें आपको कैसी लगी,इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें.और मेरे साथ सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए
Aamir Ali
Info Tech Hindi
कोई टिप्पणी नहीं
Agr aapko ye post pasand aayi to apni keemti raay niche comments box me jarur likhen.
Comment Box me koi bhi Link share karna allow nhi hai.yahan koi bhi apne blog post ya ads vgaira ke link ya comments na kre.