Reliance Jio 4G Internet Without Sim Kaise Use Kare बिना सिम के रिलाइंस जिओ कैसे यूज करें



Reliance Jio 4G Internet Services Without Sim Buy Kiye Kaise Use Kare
रिलाइंस जिओ फॉर जी इंटरनेट सिम ख़रीदे बिना ही इसकी इन्टरनेट सर्विसेज कैसे यूज करें

Post का Titleपढ़कर शायद आप चौंक गये होंगे की ऐसा कैसे हो सकता है की बिना Reliance Jio 4G Internet Sim Card  ख़रीदे भी इसकी Internet Services को useकिया जा सकता है ?
मै आपको बताना चाहूँगा की हमारे देश भारत में कुछ भी Impossible नही है.यहाँ जुगाड़ लगाने वालों की कोई कमी नही है.इस समय ये एक Android App है जिससे आप बिना Reliance Jio 4G Internet Sim Card ख़रीदे ही इसकी सभी Internet Services को यूज कर सकेंगे.

Reliance Jio 4G

जब तक ये Trickपकड़ी न जाये तब तक तो काम करेगी ,जिस दिन ये Trick पकड़ी गयी उसके बाद हम कुछ नही कर सकते.हाँ तब तक कोई न कोई नया जुगाड़ निकल ही जायेगा.फ़िलहाल आप इस Internet Trick से बिना Reliance Jio 4G सिम ख़रीदे ही Internet का मज़ा लें.बाद में देखेंगे जब ये ब्लॉक हो जाएगी.

आज की पोस्ट में मै आपको एक Internet Trick बताने जा रहा हूँ जिसकी मदद से आप बिना Reliance Jio 4G Internet Sim ख़रीदे भी Reliance Jio की Internet Services को यूज कर सकेंगे.इस पोस्ट को शुरू से आखिर तक ध्यान से पढ़ें और प्रयोग करें.अभी तक ये ट्रिक सफल रही है आने वाले समय का हम कुछ नही कह सकते की क्या होगा.

रिलाइंस जिओ फॉर जी इंटरनेट सिम ख़रीदे बिना ही इसकी इन्टरनेट सर्विसेज कैसे यूज करें


Reliance Jio 4G Internet Free Data  और Calling सुविधा के चलते काफी Popular हो चुका है. वहीं, Users को Jio Apps भी काफी पसंद आ रही हैं, क्योंकि इसकी मदद से Users Live TV  Unlimited Movies और Music का मजा ले सकते हैं. हालांकि, इस Sim Card को लेने के लिए लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसी के चलते आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसके जरिये बिना जियो सिम लिए भी इसकी Services का लुत्फ उठाया जा सकता है.

RemixOS Android App Ko Download Kare


1.      इसके लिए आपको अपने PC या Computer पर RemixOS  Software डाउनलोड करना होगा.

 2.  इसके बाद इसे Computer में Install करें.

3. इसके बाद Google Play Store पर जाकर Play Activation पर Click करना होगा.

4.         फिर Google Gmail Account Log In करें.

5.         इसके बाद आप Jio Apps को Download कर Install करें.

6.         फिर आप Jio Apps  को खोलकर Register कर सकते हैं.

7.         RemixOS एक Android एम्यूलेटर है जो किसी भी Android App को Computer पर चलाने में मदद करता है.

8.         इसकी मदद से Non Jio Users जियो ऐप को Free में इस्तेमाल कर सकते हैं.

बिना Reliance Jio 4G Internet के Users बने भी आप Jio TV, Jio Movies, Jio Cinema, Jio Chat, Jio Cloud, Jio Mucis और अन्य Services का Freeमें लुत्फ उठा सकते हैं.



उम्मीद करता हूँ की आपको ये जानकारी Reliance Jio 4G Internet Services Without Sim Buy Kiye Kaise Use Kare  इन्टरनेट ट्रिक्स पसंद आएगी. इसी तरह आप इस साईट को विजिट करते रहें यहाँ मै रोजाना कुछ न कुछ नया पोस्ट्स करता ही रहता हूँ मेरी यही कोशिश रहती है की आपको 365 दिनों में 365 नयी जानकारियां दूँ.

ये पोस्ट Reliance Jio Internet Ki Speed Ko Kaise Double Kare fast internet speed Tricks आपको कैसी लगी इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें.और मेरे साथ सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए


Aamir Ali
Info Tech Hindi 

कोई टिप्पणी नहीं

Agr aapko ye post pasand aayi to apni keemti raay niche comments box me jarur likhen.

Comment Box me koi bhi Link share karna allow nhi hai.yahan koi bhi apne blog post ya ads vgaira ke link ya comments na kre.