Mobile Phone Se Tapsnake Virus Kaise Remove Kare मोबाईल फोन से वायरस को कैसे डिलीट करें



 Mobile Phone Se Tapsnake Virus Kaise Remove Kare मोबाईल फोन से वायरस को कैसे डिलीट करें
आज कल Smartphone virus मोबाईल फोन Users के लिए सिरदर्द बना हुआ है. Phone virus की बहुत सी वजह हो सकती है जिनमे से एक check phone for virus जैसे Ad देख कर Click कर देना ,हालाँकि ये भी एक Virus ही होते हैं.

delete virus

आज की पोस्ट में मै आपको अपने Mobile Phone से Virus को Remove करने का तरीका बताऊंगा.इससे पहले आप virus on phone की पहचान इसकी वजह और इससे बचने का तरीका पढ़ लें ताकि आप mobile virus protection को समझ सकें.

Can phones get viruses check phone for virus ?  


Phoneमें वायरस आने की कई वजह हो सकती है जैसे phone virus scan न करना.खास कर कभी भी mobile virus protection के मामले में लापरवाही करना, गलत Sites को Visit करना , Third Party Apps को Downloadकरना ,इनमे काफी रिस्क रहता है. Clean virus के नाम पर बहुत सारे virus removal tool को अपने Mobile पर डाऊनलोड करते रहना.


ऐसी बहुत सी वजह हो सकती है Finally Result ये निकलता है की आपके फोन में वायरस आ जाता है.जो की Smartphone के लिए बेहद खतरनाक साबित होता है.आजकल ऐसा ही एक Smartphone virus चल रहा है जिसे Tapsnake Virus कहते हैं.ये बहुत ही खतरनाक वायरस है.

Is My phone has a virus How to check phone for virus ?


आपके फोन में वायरस है या नही है इसे Check करने का तरीका ये है की आप देखें की आपका फोन बार बार Hang तो नही हो रहा है ? और जो Settings मै Virus को Delate करने की बता रहा हूँ उसमे भी आपको ये पता लग जायेगा की आपके फोन में वायरस है या नही है.


How to clean my phone of viruses (Remove virus from Smartphone)


सबसे पहले फोन में Safe Mode को Onकरें.इसके लिए इन Steps को Followकरें.

1.  Mobile Phone को सबसे पहले Power Off करें.
2. Power Key को Pressकरें और उसे Holdकरके रखें.
3. जैसे ही Phone का नाम Screen पर दिखाई देने लगे Power Key को रिलीज कर दें.

4. Power Keyरिलीज करने के तुरंत बाद वॉल्यूम डाउन Key प्रेस करें.
5. वॉल्यूम डाउन की तब तक Holdकरके रखें जब Device Restart न हो जाएं.
6. अब Phone के Left में Safe Mode का Watermark नजर आने लगेगा.


Settingsमें जाएं - फोन में Safe Mode Activate होने के बाद Settings > Apps > Downloaded में जाएं.
Virus को कैसे पहचानें (virus checker) Downloaded में जाकर डाउनलोड Apps को Check करें. अगर आपको List में ऐसी कोई App दिखाई दे रही है जो आपने Download नहीं की थी, तो यह Virus हो सकता है.

एप्स को ऐसे करें Uninstall -


App पर जाकर उसे टैप करें, Uninstall का Option दिखने पर उसे Tap करें. अब Phone को Reboot कर दें. अब Safe Mode की जरूरत नहीं है.

How to delete virus (Smartphone virus removal)


अगर इन Steps को Followकरने के बाद भी Downloaded से वह App Delete नहीं हुआ है तो Settings > Security > Device Administrators में जाकर ऐप को Deactivate कर दें. इसके बाद Settings > Apps > Downloaded में जाकर App को uninstall कर दें.



ये पोस्ट Mobile Phone Se Tapsnake Virus Kaise Remove Kare मोबाईल फोन से वायरस को कैसे डिलीट करें Clean virus  आपको कैसी लगी ? इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें. उम्मीद करता हूँ की ये पोस्ट आपके लिए Useful साबित होगी.और Latest Updates के लिए हमारे साथ सोशल मीडिया पर जरुर जुड़ें.


Aamir Ali



कोई टिप्पणी नहीं

Agr aapko ye post pasand aayi to apni keemti raay niche comments box me jarur likhen.

Comment Box me koi bhi Link share karna allow nhi hai.yahan koi bhi apne blog post ya ads vgaira ke link ya comments na kre.