Google Chrome Ki Speed Kaise Fast Kare गूगल कोर्म ब्राउजर की स्पीड को कैसे बढ़ाएं
Google Chrome Browser Ki Speed Kaise Increase Kre Internet Tips
इन्टरनेट टिप्स गूगल कोर्म ब्राउजर की स्पीड को कैसे बढ़ाएं
हम में से ज्यादातर लोग Google का Browser Google Chrome ही use करना पसंद करते हैं इसकी बहुत सी वजह हो सकती है जैसे की इसकी Speed दुसरे Browser के मुकाबले में अच्छी होती है और ये काफी User Friendlyहै.इसके बहुत से Features काफी Best हैं.
कई बार यूज करते करते ही Google Chrome Browser में Internet Browsing काफी Slow हो जाती है हम ये समझते हैं की Internet की Speed Slow हो गयी है लेकिन कई बार Browser की अपनी Speed ही Slow हो जाती है.
आज की पोस्ट में मै आपको Google Chrome Browser से Related कुछ Tips दूंगा जिनसे मदद से आप अपने Google Chrome Browser की Speed को काफी हद तक बढ़ा सकेंगे.ये छोटी छोटी Tips आपके लिए बहुत Usefulसाबित होंगी.
दरअसल हम लोग Internet Useकरने में इतने मशगुल हो जाते हैं की इस तरफ हमारा ध्यान नही जाता.और नतीजा कभी कभी Slow Internet Speed के रूप में सामने आता है.आइये देखते हैं की हम किस तरह से अपने Google Chrome Browser की Speed को बढ़ा सकते हैं.
1. Check Computer Updates
अपने Computer Laptopमें Update को चेक करें, अगर Updateआया हो तो उसे Installकरें.इससे न ही आपका Computer Laptop Advance चीजों को Support करेगा बल्कि Browser की Speed भी Fast कर देगा. Update Check करने के लिए Computer Laptop की Settings में जाएं. यहां से आप Updates Check कर सकते हैं.
2. Remove Extension
Computer and Laptop में चल रहे बेकार के Extension को हटा दें. ये छोटे-छोटे Programs होते हैं जो PC में Run करते रहते हैं. ये Extensions Browsers की speed को काफी धीमा कर देते हैं. इन्हें remove करने के लिए Google Chrome Browser openकरें.फिर राइट साइड ऊपर की तरफ जो तीन डॉट बने होते हैं उनपर click करें, फिर More tools और फिर Extensions पर जाएं. इसके बाद आप जिन extensions को remove करना चाहते हैं उन्हें remove कर दें.
3. Off Plug-in
ज्यादा Plug-in भी speed पर काफी असर डालते हैं। इन्हें हटाने के लिए Address Bar में chrome://plugins/in Type करें. यहां से आप अपने मुताबिक Plug-in को off कर सकते हैं Unused टैब और Google Chrome Browser को बंद करें.
4. Don’t Open More Tabs
Computer and Laptop पर काम करते समय हम कई Tabs को एक साथ खोल लेते हैं. आपको बता दें कि ज्यादा Tabs Run करने से Browser पर Load पड़ता है. अगर आप कम टैब खोलेंगे तो उतनी ही Speed में आपका टैब अच्छे से Run करेगा.
ये पोस्ट 5 Google Chrome Browser Ki Speed Kaise Increase Kre Internet Tips आपको कैसी लगी इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें.और मेरे साथ सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए
Aamir Ali
Info Tech Hindi
कोई टिप्पणी नहीं
Agr aapko ye post pasand aayi to apni keemti raay niche comments box me jarur likhen.
Comment Box me koi bhi Link share karna allow nhi hai.yahan koi bhi apne blog post ya ads vgaira ke link ya comments na kre.