Google Chrome Auto Play Videos Ko Disable Kaise Kare गूगल कोर्म में ऑटो प्ले विडियोज को परमानेंट कैसे ऑफ़ करें
Google Chrome Auto Play Videos Ko Disable Kaise Kare गूगल कोर्म में ऑटो प्ले विडियोज को परमानेंट कैसे ऑफ़ करें
जब हम Computer पर काम कर रहे होते हैं और अचानक से कोई बेकार-सा तेज आवाज वाला Music बज जाए तो क्या हो. कभी-कभी Sites पर Videos होते हैं जो अपने आप चलने लगते हैं. और तब क्या हो जब एक साथ बहुत सारी Tabs Open हो और आप ढूंढ ही न पाओ कि कौन-सी Tab में Video Open है.
इसके लिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसा तरीका, जिससे आप ऐसे Videos को चलने से पहले ही रोक सकते हैं.
Google Chrome Browser में Menu पर Click कीजिए. इसमें सबसे नीचे शो Advance Settings दी गई होगी. फिर Privacy Settings में जाकर Content Settings पर Tapकरें.इसके बाद Plug-in पर आएं, जहां आपको तीन Optionमिलेंगे.
1- Run All Plug-in Content: इस पर टैप करने से Chrome सभी Up to Date Plug-in को चलाएगा.
2- Detect and Run Import Plug-in Content: Chrome सिर्फ उन्हीं Plug-in को चलाएगा, जिसे आप चाहेंगे.
3- let me choose when to run plug-in content: अगर आप इस पर Clickकरते हैं तो Chrome अपने आप चलने वाले Plug-in को बंद कर देगा. अगर आप Plug-in को सिर्फ कुछ ही Website पर बंद करना चाहते हैं तो आपको Manage Acceptation पर Click करना होगा. यहां पर आप व्हाइट लिस्ट ऑफ एक्सेप्शंस खुद बना सकते हैं.
ये पोस्ट Google Chrome Me Auto Play Videos Ko Permanent Disable Kaise Kre आपको कैसी लगी इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें.और मेरे साथ सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए
Subscribe My YouTube Channel
Join On Google Plus
Follow On Twitter
Aamir Ali
Info Tech Hindi
कोई टिप्पणी नहीं
Agr aapko ye post pasand aayi to apni keemti raay niche comments box me jarur likhen.
Comment Box me koi bhi Link share karna allow nhi hai.yahan koi bhi apne blog post ya ads vgaira ke link ya comments na kre.