फ्रेंड्स , मैंने PPD यानि पे पर डाऊनलोड का 6 विडियोज में कम्प्लीट कोर्स रिकॉर्ड कर लिया है। आज से इसे अपने यू ट्यूब चैनल पर एक एक करके अपलोड करूँगा। और कल से About Google Tutorial in Hindi Urdu की रिकॉर्डिंग शुरू करूँगा। आपको ये कोर्सेज Online करने , इसे प्रेक्टिकल विडियोज के जरिये सीखने , और इस पर काम करने में बड़ा मजा आएगा। आपको मैं एक एक करके 300 तरीके बताऊंगा जिनकी मदद से आप Online Work करके काफी अच्छा पैसा कमाने लगेंगे। ये सब रियल तरीके हैं जिनमें से कुछ पर मैं और मेरे फ्रेंड्स काम कर रहे हैं , और कुछ पर हम शुरू करने वाले हैं।
PPD कोर्स के बाद
About Google Tutorial
Facebook Marketing Tutorial
Email Marketing Tutorial
Seo यानि सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन
Blogger Blog Complete Tutorial
Key word Research
Daily Motion Earning Tutorial
YouTube Earning Tutorial
Free Lancing ,E lancing Tutorial
Online Business Development Tutorial
ये सभी आपको एक एक करके करवाऊंगा। और बिलकुल फ्री।
आप सभी दुआ करें की मैं अपने मकसद में कामियाब हो जाऊं। और सब्र करें , धैर्य रखें , हम एक एक करके सभी कुछ सीखेंगे।
इन्फो टेक हिंदी के यू ट्यूब चैनल पर आप सभी का स्वागत है। निचे इस चैनल का लिंक है। आप अभी इसे subscribe कर सकते हैं। इसे subscribe करने से आपको फायदा ये होगा की इस चैनल की सभी विडियो टूटोरियल आपको ईमेल द्वारा ही मिल जाया करेगी। इसके सभी लेटेस्ट अपडेट्स आपको मिलते रहेंगे। जैसे ही Info Tech Hindi की तरफ से कोई भी नया Video Upload होगा आपको Email में उसका नोटिफिकेशन मिल जायेगा। आप उस पर क्लिक करके सीधे उस विडियो पर जाकर उसे देख सकेंगे। और ये आपको subscribe इसलिए भी कर लेना चाहिए क्यों की हम इसमें Computer ,Internet और online earning के वीडियो टूटोरियल इसमें पोस्ट करते रहेंगे। जो की सभी आमिर अली दुबई के द्वारा बनाये गए टूटोरियल होंगे। इनमे आपको तकनीक के बारे में कई प्रेक्टिकल चीजें सीखने को मिलेंगी। जैसा की आप मास्टर टेक ब्लॉग पर पढ़ते रहे होंगे। तो देर न करते हुए इसे तुरन्त निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके subscribe कर लीजिये। विडियो टूटोरियल पोस्ट्स का सिलसिला शुरू हो चूका है। और कुछ विडियो पोस्ट भी की जा चुकी है.
इसका लिंक ये है ।
http://www.youtube.com/c/InfoTechHindi2692
आप इस पर क्लिक करके इसे subscribe तो कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
Agr aapko ye post pasand aayi to apni keemti raay niche comments box me jarur likhen.
Comment Box me koi bhi Link share karna allow nhi hai.yahan koi bhi apne blog post ya ads vgaira ke link ya comments na kre.